राजस्थान के भीलवाड़ा में बेकाबू कार का कहर, बाइक को मारी टक्कर; 3 युवकों की मौत
राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाना क्षेत्र में छोटी होली पर गुरुवार देर रात एक बेकाबू कार की टक्कर से बाइक पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हाे गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रामस्वरूप भील, भैरू भील और प्रहलाद भील के रूप में हुई है।

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाना क्षेत्र में छोटी होली पर गुरुवार देर रात एक बेकाबू कार की टक्कर से बाइक पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हाे गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रामस्वरूप भील, भैरू भील और प्रहलाद भील के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बाइक पर सवार तीन युवक रामस्वरूप, भैरू और प्रहलाद गुरुवार रात बाइक से राशन सामग्री लेकर सोपुरा की ओर जा रहे थे। इस बीच एक तेज रफ्तार कार ने कोटा हाईवे पर नया गांव के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
दो ने सड़क पर तोड़ा दम, एक की खाई में हुई मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि रामस्वरूप और भैरू भील वहीं गिरकर बुरी तरह घायल हो गए, जबकि प्रहलाद टक्कर लगने से उछलकर सड़क किनारे करीब 30 फुट गहरी खाई में गिर गया। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े दोनोंं घायल युवकों रामस्वरूप और भैरू को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, शुक्रवार सुबह जब तीसरे युवक प्रहलाद की आसपास ही तलाश की गई तो उसका शव पास की ही खाई में पड़ा मिला। इस दर्दनाक हादसे के बाद पीड़ित परिवारों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।