Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rahul Gandhi reached Jaipur airport by charter plane from Delhi, Ashok Gehlot received

जयपुर पहुंचे राहुल-प्रियंका, अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल के साथ आए

राहुल गांधी चार्टर विमान से दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, अशोक गहलोत ने किया रिसीव

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 08:09 PM
share Share
Follow Us on

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दिल्ली से चार्टर विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे है। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक अमीन कागजी ने रिसीव किया।बताया जा रहा है कि राहुल गांधी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और उपनेता रामकेश मीणा भी मौजूद रहे।

मोहम्मद रफीक खान भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वे कार से होटल राजविलास पहुंचे। इससे पहले पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और वायनाड उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा दिन में सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचीं। वे अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे विवान के साथ रणथंभौर से सड़क मार्ग से जयपुर पहुंची। जयपुर होटल रामबाग पैलेस में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शिरकत की।

जयपुर हवाई अड्डे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, मुख्य सचेतक रफीक खान, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और विधायक अमीन कागजी ने राहुल गांधी का स्वागत किया।. राहुल गांधी के साथ गहलोत, डोटासरा और जूली कार में होटल तक गए।

होटल रामबाग पैलेस में शादी समारोह में शिरकत करने कि लए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव भी जयपुर पहुंचे. उनकी पत्नी डिंपल यादव भी साथ रहीं। जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर समर्थकों ने अखिलेश और डिंपल यादव का स्वागत किया। वे दोनों हवाई अड्डे से कार में होटल के लिए रवाना हुए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें