Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Police presented challan against Naresh Meena for slapping SDM Amit Chaudhary

SDM थप्पड़ कांड में नरेश मीणा की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने किया चालान पेश

  • अनुसंधान अधिकारी के जांच के बाद इस मामले में 15 जनवरी को न्यायालय में सुनवाई होगी। एसडीएम के थप्पड़ मामले में अकेले आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ मुकदमा नंबर 166 में चालान पेश किया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में एसडीएम थप्पड़ कांड में नरेश मीणा की मुश्किलें बढ़ गई है। देवली- उनियारा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में नगरफोर्ट पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के खिलाफ सोमवार को उनियारा एसीजेएम न्यायालय में चालान पेश किया। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना की पैरवी करने वाले एडवोकेट रामस्वरूप मीणा के मुताबिक जांच अधिकारी उनियारा पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर भाटी की ओर से घटना के 60 दिन बाद मुकदमा नंबर 166 में कोर्ट में चालान पेश किया गया।

साथ ही अन्य मामले में चालान पेश नहीं किया। एडवोकेट मीणा ने बताया कि एसडीएम अमित चौधरी ने नरेश मीना सहित अन्य लोगों के खिलाफ इस मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया था। अनुसंधान अधिकारी के जांच के बाद इस मामले में 15 जनवरी को न्यायालय में सुनवाई होगी। नगरफोर्ट थाना प्रभारी घासी लाल मीणा ने बताया कि एसडीएम के थप्पड़ मामले में अकेले आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ मुकदमा नंबर 166 में चालान पेश किया गया है।

पिछले वर्ष 13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान के समय समरावता गांव के लोगों ने उनके गांव को उनियारा में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। इस दौरान मतदान कराने की सूचना पर निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीना समरावता गांव पहुंचे थे और दबाव डालकर वोट दिलाने का आरोप लगाते हुए मालपुरा एसडीएम व एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था। दूसरे दिन पुलिस ने नरेश को धरना स्थल से गिरफ्तार किया था, तथा उसके साथ अन्य कई लोगों को भी गिरफ्तार किया था। जिनमें कई आरोपियों की जमानत हो चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें