Hindi Newsराजस्थान न्यूज़PCC Chief Govind Singh Dotasara told Kirori Lal Meena a threat to CM Bhajan lal Sharma chair

भजनलाल शर्मा की कुर्सी पर खतरा टला नहीं, किरोड़ी लाल का जिक्र क्यों बोले गोविंद सिंह डोटासरा

  • डोटासरा ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा के भाई के चुनाव लड़ने पर कहा कि किरोड़ीलाल मीणा की भवानी अब जाग गई है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर खतरा टला नहीं है।। बल्कि और प्रबल हो गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 03:14 PM
share Share

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा के भाई के चुनाव लड़ने पर कहा कि किरोड़ीलाल मीणा की भवानी अब जाग गई है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर खतरा टला नहीं है।। बल्कि और प्रबल हो गया है। उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा की नाराजगी पर कहा कि वे हमारे सीनियर हैं। उन्हें नाराज होने का अधिकार है। अब हमारी बात हो गई है।

कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोड़ीलाल मीना को लेकर कहा कि उनकी भवानी अब जाग गई है। वह भवानी इसलिए रूठी हुई थी कि उनके भाई को टिकट मिले। अब मुख्यमंत्री की कुर्सी का खतरा ज्यादा प्रबल होता जा रहा है। वह मिटेगा नहीं इससे। इनकी आपसी समझौतावादी प्रवृत्ति प्रदेश के लोगों के हित में नहीं है। यह समझौते करके अपने निजी स्वार्थ साधने का काम कर रहे हैं। उप चुनाव में वोट देने जा रही जनता उनकी रणनीति को भली-भांति जानती है।

मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा, राजस्थान की जनता ने दस महीने पहले जिस आशा और उम्मीद से सरकार बनाई थी। उसमें से एक भी काम पूरा नहीं हुआ है। महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था की बात हो या बिजली-पानी और टूटी सड़क का मुद्दा। सरकार इन पर ध्यान नहीं देकर जुमलेबाजी कर रही है। सरकार का दस महीने का समय सिर्फ आपसी कलह में ही बीता है। अब लोग इस सरकार को हटा तो नहीं सकते, क्योंकि पांच साल के लिए सरकार बनी है। लेकिन सात सीटों पर उपचुनाव में जनता सरकार को सबक जरूर सिखाएगी कि लोगों के काम करने के लिए अच्छी योजनाएं लेकर आएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें