Hindi Newsराजस्थान न्यूज़On the defeat of his brother in Dausa by election, Kirodilal Meena targeted CM Bhajanlal Sharma in gestures

मेघनाथ का हवाला... किरोड़ी लाल मीणा के निशाने पर कौन? भजनलाल या फिर कोई और

किरोड़ी लाल मीणा ने एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें मेघनाथ का हवाला दिया है। सियासी जानकार यहां मेघनाथ के मायने सीएम भजनलाल को मानकर चल रहे है। लिखा-उनका लक्ष्मण जैसा भाई भितरघातियों की वजह से चुनाव हारे है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 05:43 PM
share Share

राजस्थान में दौसा उपचुनाव में बीजेपी के जगमोहन मीणा को हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल व्यथित नजर आए है। किरोड़ी लाल मीणा ने एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें मेघनाथ का हवाला दिया है। सियासी जानकार यहां मेघनाथ के मायने सीएम भजनलाल को मानकर चल रहे है। पोस्ट में किरोड़ी लाल ने साफ लिखा है कि उनका लक्ष्मण जैसा भाई भितरघातियों की वजह से चुनाव हारे है। किरोड़ी लाल ने एक्स पर लिखा-

45 साल हो गए। राजनीति के सफर के दौरान सभी वर्गों के लिए संघर्ष किया। जनहित में सैंकड़ों आंदोलन किए। साहस से लड़ा। बदले में पुलिस के हाथों अनगिनत चोटें खाईं। आज भी बदरा घिरते हैं तो समूचा बदन कराह उठता है। मीसा से लेकर जनता की खातिर दर्जनों बार जेल की सलाखों के पीछे रहा। संघर्ष की इसी मजबूत नींव और सशक्त धरातल के बूते दौसा का उपचुनाव लड़ा। जनता के आगे संघर्ष की दास्तां रखी। घर घर जाकर वोटों की भीख भी मांगी। फिर भी कुछ लोगों का दिल नहीं पसीजा।

भितरघाती मेरे सीने में वाणों की वर्षा कर देते तो मैं दर्द को सीने में दबा सारी बातों को दफन कर देता लेकिन उन्होंने मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर शक्ति का बाण चला डाला। साढ़े चार दशक के संघर्ष से न तो हताश हूं और न ही निराश। पराजय ने मुझे सबक अवश्य सिखाया है लेकिन विचलित नहीं हूं। आगे भी संघर्ष के इसी पथ पर बढते रहने के लिए कृतसंकल्प हूं। गरीब, मजदूर, किसान और हरेक दुखिया की सेवा के व्रत को कभी नहीं छोड सकता परन्तु ह्रदय में एक पीड़ा अवश्य है। यह बहुत गहरी भी है और पल-प्रति-पल सताने वाली भी। जिस भाई ने परछाईं बनकर जीवन भर मेरा साथ दिया, मेरी हर पीड़ा का शमन किया, उऋण हो

अगला लेखऐप पर पढ़ें