Hindi Newsराजस्थान न्यूज़NSUI Rajasthan NSUI workers detained by police before PM Modi visit

NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, मोदी के दौरे पर पुलिस का ऐक्शन

  • एनएसयूआई पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं के घरों के बाहर पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है। एनएसयूआई ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के मामले को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 02:27 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में पीएम मोदी के दौरे से पहले एनएसयूआई के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एनएसयूआई पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं के घरों के बाहर पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है। एनएसयूआई ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के मामले को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है। हालांकि इस मामले पर पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

एनएसयूआई पदाधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले एनएसयूआई के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उनके आवास से डिटेन कर लिया है। एनएसयूआई राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ को बिना किसी ठोस कारण के उनके आवास से डिटेन कर लिया गया। उनके घर के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है।

उनके मुताबिक कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश भर में लोकतांत्रिक अधिकारों का खुलेआम हनन किया जा रहा है। इसके साथ ही एनएसयूआई के कई कार्यकर्ताओं को भी उनके घरों से पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस तरह की कार्रवाई सरकार की अलोकतांत्रिक और दमनकारी मानसिकता को दर्शाती है। युवाओं और छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार और स्थाई नौकरियों की जरूरत है, ना कि काले झंडे दिखाने को नजरबंद करने की. प्रधानमंत्री के दौरे पर विरोध का दमन नहीं, बल्कि रोजगार देने की चर्चा होनी चाहिए. देश के युवाओं की आवाज दबाई नहीं जा सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें