Hindi Newsराजस्थान न्यूज़NEW YEAR CELEBRATION Crowd gathered in Mehandipur Balaji and Karni Mata temple in the new year

नए वर्ष में मेहंदीपुर बालाजी और करणी माता मंदिर में उमड़ी भीड़, महाप्रसाद का भोग

  • मेहंदीपुर बालाजी धाम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपने आराध्य बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। जगह-जगह पुलिसकर्मियों और जिले वासियों ने बड़ी संख्या में लोगों को दूध पिलाकर नववर्ष का स्वागत किया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
नए वर्ष में मेहंदीपुर बालाजी और करणी माता मंदिर में उमड़ी भीड़,  महाप्रसाद का भोग

राजस्थान में दौसा जिले के प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी धाम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपने आराध्य बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। जगह-जगह पुलिसकर्मियों और जिले वासियों ने बड़ी संख्या में लोगों को दूध पिलाकर नववर्ष का स्वागत किया। साथ ही नशे से दूर रहने की शपथ ली। ये नजारा सैंथल इलाके में देखने को मिला कि थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने स्थानीय लोगों को दूध पिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। वहीं, नए साल के मौके पर अपनी बुराइयों का त्याग करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर दौसा डीएसपी रवि शर्मा भी मौजूद रहे।

वहीं, बीकानेर के देशनोक स्थित विश्व विख्यात श्रीकरणी माता मंदिर में नए साल के पहले दिन सावन भादो महाप्रसाद का भोग लगाया गया। मां करणी के प्रति आस्था देश के कोने-कोने में है। वैसे तो इस मंदिर में घूमते चूहों को देखकर लोग अचंभित हो जाते हैं और इस कारण पूरे विश्व में इस मंदिर की अपनी एक अलग चर्चा है, लेकिन इस मंदिर से जुड़ी एक और परंपरा है। महाप्रसाद की परंपरा यहां दशकों से चली आ रही है। श्रद्धालु मन्नत पूरी होने के बाद माता को महाप्रसाद चढ़ाता है, जिसकी सामग्री और वितरण दोनों पहले से ही तय होते है. तय मानक से अधिक या कम न तो बन सकता है, न बंट सकता है।

मेहंदीपुर बालाजी में नववर्ष के मौके पर लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। वहीं, रात 12 बजते ही आस्थाधाम बालाजी महाराज और जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। साथ ही श्रद्धालुओं ने करीब एक घंटे से अधिक समय तक जमकर आतिशबाजी कर बालाजी महाराज के साथ नववर्ष का शानदार अंदाज में स्वागत किया। इस मौके पर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से आए श्रद्धालुओं ने रात भर भक्तों के लिए निशुल्क दूध, चाय और बिस्किट का वितरण किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें