Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़NEET UG 2024 Now government MBBS seats in Rajasthan become 534

राजस्थान में अब सरकारी MBBS की सीट हुई 534, यहां मिलेगा एडमिशन

  • सरकारी एमबीबीएस सीटों की संख्या में यह वृद्धि बांसवाड़ा, बांरा, सवाईमाधोपुर, नागौर के गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों को लेटर का परमिशन एलओपी प्राप्त होने तथा सरकारी मेडिकल कॉलेज झुंझुनूं में सीटों की संख्या में वृद्धि के कारण हुई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 04:43 AM
share Share

मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से राजस्थान स्टेट 85 प्रतिशत कोटा मेडिकल डेंटल काउंसलिंग-2 के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दी गई है। सीट मैट्रिक्स में बड़ी हुई एमबीबीएस सीटों की संख्या ने पात्र विद्यार्थियों की उम्मीदों को पंख लगा दिए है। जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार, सरकारी एमबीबीएस सीटों की संख्या में रेकॉर्ड 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 

गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की संख्या अब 384 से बढ़कर 534 हो गई है। सरकारी एमबीबीएस सीटों की संख्या में यह वृद्धि बांसवाड़ा, बांरा, सवाईमाधोपुर, नागौर के गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों को लेटर का परमिशन एलओपी प्राप्त होने तथा सरकारी मेडिकल कॉलेज झुंझुनूं में सीटों की संख्या में वृद्धि के कारण हुई है।

ऐसे में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा, बारां, नागौर और सवाई माधोपुर में 33-33 सीटें बढ़ाई गईं हैं, जबकि पहले राउंड में झुंझुनू में 50 सीटों पर ही प्रवेश दिया गया था। इनमें बढ़ोतरी करते हुए अब 50 और सीटें बढ़ाई हैं, जिनमें से सरकारी सीट 18 इस काउंसलिंग में जोड़ दी गई है। ऐसे में कुल मिलाकर 150 सरकारी एमबीबीएस सीटों की बढ़ोतरी इस काउंसलिंग में हुई है, जिन पर काफी कम फीस पर एडमिशन होने हैं। ऐसे में दूसरे राउंड की शुरुआत में जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार 384 सीट्स ही एमबीबीएस की सरकारी थी, लेकिन अब 150 बढ़ाने के बाद यह संख्या 534 हो गई है।

उल्लेखनीय है कि राउंड-2 के लिए एमबीबीएस सीटों की संख्या 1919 से बढ़कर 2285 हो चुकी है। इसमें गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों 534, प्राइवेट 890, मैनजमेंट 485 व एनआरआई 376 है। आपको बता दें कि दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर से, चॉइस फिलिंग 24 सितंबर तक व सीट अलॉटमेंट 27 सितंबर को जारी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें