Hindi Newsराजस्थान न्यूज़naresh meena slap incident Rajasthan ex cm ashok gehlot reaction

नरेश मीणा थप्पड़ कांड पर अशोक गहलोत का रिएक्शन, क्या बोले राजस्थान के पूर्व CM

  • बुधवार को मतदान के दौरान एक बूथ पर नेरश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। इस मामले पर अब राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का रिएक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 01:45 PM
share Share

बुधवार को राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा था। इसमें प्रदेश की देवली उनियारा सीट पर भी वोटिंग हो रही थी। वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा एक गांव में बूथ पर पहुंचे और वहां पर मौजूद एसडीएम को थप्पड़ दिया। एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के बाद गांव का माहौल बिगड़ गया। गांव के आसपास से हिंसा और आगजनी की खबरें लगातार आ रही हैं। इस मामले पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का रिएक्शन सामने आया है। अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरते हुए इस घटना की निंदा की है। आइए जानते हैं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्या-क्या कहा है।

नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने के बाद अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को निशाने पर लिया। गहलोत ने कहा, "नरेश मीणा किसकी शह से चुनाव में खड़े हुए इसकी जानकारी PCC ले रही है, कल जो हुआ वो मामूली नहीं है, एक SDO लेवल के अधिकारी को कोई व्यक्ति ऐसे थप्पड़ लगा दे। ऐसे हालात कैसे बने, इतनी हिम्मत कैसे हुई...सरकार का अब कोई इकबाल बचा है क्या? "

बता दें कि थप्पड़ कांड के बाद प्रशासन ने इलाके में सख्ती कर दी है। इलाके में गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ एसपी पहुंचे थे। नरेश मीणा को यहां सरेंडर करने के लिए कहा गया। बाद में पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। मीणा की गिरफ्तारी के बाद इलाके में उनके समर्थकों ने आगजनी शुरू कर दी। इस दौरान पसा गुजरने वाली एक सड़क को जाम लगाकर वहां भी आग लगी दी गई। इलाके में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भेजा जा रहा है। इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता व्यक्त करते हुए भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें