Hindi Newsराजस्थान न्यूज़MYRA IN ALWAR News Alwar policemen filled myra in the wedding of cook daughter

अलवर पुलिसकर्मियों ने निभाया फर्ज, कुक की बेटी की शादी में भरा मायरा

  • योजन में सदर थाना पुलिसकर्मियों की ओर से 1लाख 11 हजार 111 रुपए नगद भेंट किए गए. पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना पूरे शहर में हो रही है। सदर थाने में कुक के पद पर कार्यरत तेज सिंह की बेटी के मायरे के आयोजन में अलवर ग्रामीण एएसपी प्रियंका रघुवंशी भी मौजूद रहीं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के अलवर जिले के सदर थाना में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों ने एक अनूठी पहल कर थाने में खाना बनाने वाले कार्मिक की बेटी की शादी में भात (मायरा) भरा। इस आयोजन में सदर थाना पुलिसकर्मियों की ओर से 1लाख 11 हजार 111 रुपए नगद भेंट किए गए. पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना पूरे शहर में हो रही है। सदर थाने में कुक के पद पर कार्यरत तेज सिंह की बेटी के मायरे के आयोजन में अलवर ग्रामीण एएसपी प्रियंका रघुवंशी भी मौजूद रहीं।

अलवर सदर थाने में खान बनाने का कार्य करने वाले कुक तेज सिंह ने बताया कि वह 35 सालों से पुलिस थाने में खाना बनाने का कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में वह अलवर सदर थाने में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को उनकी बेटी आरती की शादी समारोह में भात (मायरा) का कार्यक्रम था। इसमें अलवर सदर थाने का पूरा स्टाफ व एएसपी ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर अलवर सदर थाना प्रभारी अरुण पूनिया ने कहा कि थाने में कार्यरत तेज सिंह परिवार के तरह से हमारे साथ कई सालों से जुड़े हुए हैं।

वह थाने में पूरे स्टाफ को खाना खिलाने का पवित्र कार्य कर रहे है. जिस तरह तेज सिंह ने थाने में बड़े व छोटे भाई मानकर पूरे स्टाफ की आत्मीयता के साथ सेवा की है, इसी के चलते सदर थाने के पूरे स्टाफ जो इनका छोटा व बड़ा भाई है। सभी मिलकर इनकी बेटी आरती के भात (मायरा) के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। जिस तहत शादी के इस कार्यक्रम में भाई भात लेकर आते है, उसी तरह थाने के सभी कार्मिक आज तेजसिंह की बेटी का भात लेकर उनके घर पहुंचे और पूरी रस्म निभाई। उन्होंने बताया कि थाना परिवार की ओर से 1 लाख 11 हजार 111 रुपए, बच्ची के बेस व बर्तन स्नेह भेंट दी गई। अलवर सदर थाना पुलिस की ओर से की गई इस मानवीय पहल की लोगों ने सराहना की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें