Hindi Newsराजस्थान न्यूज़MLA Priyanka Chaudhary got angry at the birthday program of CM Bhajanlal Sharma in Barmer

नाराज हो गई बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी, CMHO ने हाथ जोड़े; ये है मामला

  • जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रोटोकॉल को लेकर विधायक नाराज हो गई और पीएमओ और सीएमएचओ को खरी-खोटी सुनाई। सीएमएचओ डॉ संजीव मित्तल विधायक को हाथ जोड़कर मनाने की कोशिश करते नजर आए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर बाड़मेर में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में विधायक नाराज हो गईं। बाड़मेर जिला हॉस्पिटल के CMHO ने हाथ जोड़े, लेकिन विधायक नहीं मानीं और कार्यक्रम छोड़कर चली गईं। दरअसल, रविवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रोटोकॉल को लेकर विधायक नाराज हो गई और पीएमओ और सीएमएचओ को खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद सीएमएचओ डॉ संजीव मित्तल विधायक को हाथ जोड़कर मनाने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन विधायक नहीं मानी।

दरअसल, कार्यक्रम में स्वागत को लेकर अनदेखी करते हुए पहले भाजपा के जिलाध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस बात को लेकर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी को गुस्सा आ गया और उन्होंने मंच संचालक को बीच में रोकते हुए कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में अलगे 4 सालों में अभूतपूर्व काम करके राजस्थान को ऊचाइयों पर ले जाएंगे।

जाने से पहले विधायक ने पीएमओ डॉ मंसूरिया ने कहा कि आप इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हो, या तो मुझे बुलाते नहींय़ अगर आप बुलाकर प्रोटॉकाल फॉलो नहीं करते हैं, तो यह गलत है। उन्होंने कहा कि ये चाहे किसी के साथ भी हो. अगर कोई इश्यू है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. सीएम साहब का जन्मदिन है, मन में भावना है। इन दिखावों से कुछ नहीं होता है।

इसके बाद विधायक वहां से रवाना हो गई और अस्पताल के आगे सीएमएचओ डॉक्टर संजीव मित्तल ने विधायक को मनाने की कोशिश करते हुए कहा हमें पता नहीं था ओर ऐसा कोई इंटेंशन नही था। जिसपर विधायक ने कहा कि इंटेंशन तो दिख रहा है। मुख्यमंत्री का जन्मदिन और सरकार के एक साल का कार्यक्रम और हम सरकार के साथ हैं। मुख्यमंत्री और सरकार का आशीर्वाद हमारे साथ है। इस दौरान विधायक से जब मीडिया ने कार्यक्रम बीच में छोड़कर जाने पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि नहीं वे कार्यक्रम करके आई हूं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें