Hindi Newsराजस्थान न्यूज़MERGER OF SCHOOLS IN RAJASTHAN Education Department closed 259 schools

शिक्षा विभाग ने अलग-अलग जिलों में 259 स्कूलों को किया बंद, ये वजह भी बताई

  • शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अधिक नामांकन वाले स्कूलों में शून्य नामांकन के 14 स्कूलों को मर्ज किया गया हैं। कुछ स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में मर्ज किया गया है। प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा में एक स्कूल को मर्ज किया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर शुक्रवार को 259 स्कूलों को बंद करते हुए दूसरी स्कूलों में मर्ज किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शुक्रवार को इस बारे में आदेश जारी किया। बंद होने वाले स्कूल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं। बता दें इससे पहले 190 स्कूलों को मर्ज कर दिया था। शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अधिक नामांकन वाले स्कूलों में शून्य नामांकन के 14 स्कूलों को मर्ज किया गया हैं। कुछ स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में मर्ज किया गया है। प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा में एक स्कूल को मर्ज किया गया है।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग की प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा की 200 स्कूलों को माध्यमिक शिक्षा में मर्ज किया गया है। इन स्कूलों में नामांकन शून्य था. प्रारंभिक शिक्षा विभाग की प्राथमिक और उच्च प्राथमिक 35 स्कूलों को भी मर्ज करने की निर्देश दिए गए हैं। इन स्कूलों में नामांकन कम था।

8 जनवरी को आदेश जारी करते हुए 190 स्कूलों को मर्ज करने के आदेश जारी किए गए थे, जिनमें 169 स्कूलों में नामांकन शून्य था। मर्ज और बंद किए गए स्कूल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में है, जिनमें जयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर जैसे संभाग के मुख्यालय पर भी स्कूल संचालित है।

इन स्कूलों को मर्ज करने से इनमें कार्यरत शिक्षक अब दूसरी जगह स्कूल में नियुक्त होंगे। उन्हें ऐसे स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा, जिनमें शिक्षकों की कमी है। इसी प्रकार कई ऐसे स्कूल भी थे, जिनमें नामांकन कम था और वे वह किराए की जगह पर संचालित हो रही थी। अब इन स्कूलों को मर्ज करने से सरकार को राजकोष में लाभ होगा, क्योंकि किराए का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें