Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Line fracture at Bandikui railway junction on Jaipur Delhi railway line

बांदीकुई जंक्शन पर लाइन में आया फ्रैक्चर, एक घंटे तक खड़ी रही पैंसेजर

  • राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई जंक्शन पर लाइन में फ्रैक्चर आ गया है। ऐसे में एक घंटे खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन।जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर एक की यात्री सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 03:49 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई जंक्शन पर लाइन में फ्रैक्चर आ गया है। ऐसे में एक घंटे खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन।जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर एक की यात्री सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। बांदीकुई जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बुधवार सुबह रेल लाइन में फ्रैक्चर (दरार) हो गया। एक पैसेंजर की नजर इस पर पड़ी तो उसने रेल प्रशासन को इसकी सूचना दी।

ऐसे में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर बुधवार को बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर सुबह रेल पटरी पर अचानक दरार आ गई। हालांकि, एक पैसेंजर की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही पैसेंजर की नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी तो उसने तुरंत रेल प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पटरियों को ठीक किया।

जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 14734 जयपुर-बठिंडा पैसेंजर सुबह करीब 7.30 बजे बांदीकुई जंक्शन पर पहुंची। तभी एक यात्री की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ी। रेल लाइन में 15 एमएम की दरार देखकर उसने तुंरत रेल अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रेल ट्रैक को दुरुस्त किया। यदि रेल यात्री की नजर इस पर नहीं जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

रेलवे ट्रैक में दरार के बाद जयपुर-बठिंडा पैसेंजर ट्रेन करीब एक घंटे तक बांदीकुई जंक्शन पर खड़ी रही। ऐसे में यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई। ऐसे में फिक्स मीटर प्लेट लगाकर पैसेंजर ट्रेन को निकाला गया। ट्रेन निकलने के बाद लाइन को दुरूस्त किया गया

अगला लेखऐप पर पढ़ें