Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Lawrence Bishnoi Gang News Gangster Rohit Godara demands ransom of Rs 50 lakh from woman in Ganganagar

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने मांगी 50 लाख की फिरौती, महिला को कॉल विदेशी नंबर से आई

  • व्हाट्सएप कॉल के जरिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। बताया जा रहा है कि फिरौती के लिए कॉल विदेशी नंबर से आई थी और फिरौती मांगने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया था।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में लॉरेंस गैंग के जरिए फिरौती मांगी है। मामला गंगागनगर जिले के पुरानी आबादी थाने से सटे इलाके में एक महिला से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। बताया जा रहा है कि फिरौती के लिए कॉल विदेशी नंबर से आई थी और फिरौती मांगने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया था। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अबादी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल आया था। जिसमें उससे 50 लाख की फिरौती मांगी गई और कॉल करने वाले ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आगे की जांच में पुलिस ने बताया कि महिला का पति दुकानदार है और वह घर की देखभाल करती है।

आगे की जांच में पुलिस ने बताया कि महिला का पति मध्यम वर्ग का व्यापारी है और वह घर की देखभाल करती है। उसका पति विभिन्न कम्पनियों में ट्रेडिंग का काम करता है और गंगानगर में ही उसकी दुकान है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें