कोटा-दिल्ली ट्रेन 3 महीने रद्द करने का फैसला रेलवे ने वापस लिया, अब इस दिन से चलेगी
- दरअसल, ओम बिरला ने दिल्ली में अधिकारियों संग बैठक की थी। बैठक के दौरान बिरला ने सोगरिया-नई दिल्ली ट्रेन को रद्द न करने के निर्देश दिए। रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को पुनः संचालित करने की घोषणा कर दी है।
राजस्थान के कोटा-दिल्ली ट्रेन 3 महीने रद्द करने का फैसला रेलवे ने वापस ले लिया है। अब यह ट्रेन 5 दिसंबर से अपने तय समय पर चलेगी।बता दें कोहरे के कारण रेलवे ने सोगरिया स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन को 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द करने का निर्णय लिया था। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद यह फैसला बदल दिया गया है। रेलवे ने इसकी घोषणा भी कर दी है। दरअसल, ओम बिरला ने दिल्ली में अधिकारियों संग बैठक की थी। बैठक के दौरान बिरला ने सोगरिया-नई दिल्ली ट्रेन को रद्द न करने के निर्देश दिए। रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को पुनः संचालित करने की घोषणा कर दी है।
बैठक में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ और अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा कोटा से दिल्ली और मुंबई रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दैनिक ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने और कोटा से अन्य स्टेशनों के लिए नई मेमू ट्रेनें शुरू करने पर विचार किया गया।
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक राकेश चौधरी ने बैठक में जानकारी दी कि कोटा और डकनिया स्टेशनों के पुनर्विकास का काम तेजी से चल रहा है। कोटा स्टेशन का 50% और डकनिया स्टेशन का 66% कार्य पूरा हो चुका है। डकनिया स्टेशन का काम जून 2025 तक और कोटा स्टेशन का काम दिसंबर 2025 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।