Hindi Newsराजस्थान न्यूज़kota 10th class student dies of heart attack while watching mobile phone

मोबाइल फोन देखते हुए चीख के साथ निकल गई गई जान, कोटा में 10वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत

राजस्थान के कोटा में मोबाइल फोन देखते समय दसवीं क्लास के एक छात्र की मौत हो गई। घटना के वक्त छात्र मोबाइल से पढ़ाई कर रहा था। अचानक से उसके मुंह से चीख निकली और वह नीचे गिर गया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल फोन देखते हुए चीख के साथ निकल गई गई जान, कोटा में 10वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत

राजस्थान के कोटा जिले में मोबाइल फोन देखते समय अचानक दसवीं क्लास के एक छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त छात्र मोबाइल से पढ़ाई कर रहा था। अचानक से उसके मुंह से चीख निकली और वह नीचे गिर गया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर छात्र की मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं। छात्र अपनी मां और बड़े भाई के साथ कोटा में रहकर दसवीं की पढ़ाई कर रहा था। परिवारजनों की सहमति के बाद पुलिस ने बिना पोस्टमॉर्टम के ही शव परिजनों को सौंप दिया है।

महावीर नगर थाना अधिकारी रमेश कविया ने बताया कि मृतक छात्र केशव चौधरी भीलवाड़ा की आरसी व्यास के सेक्टर-7 का रहने वाला था। जो कि वर्तमान में अपनी मां और भाई के साथ कोटा की परिजात कॉलोनी में रह रहा था। छात्र का बड़ा भाई आदित्य चौधरी जेईई की कोचिंग कर रहा है।

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में लगी आग, कई धमाकों से दहला इलाका

आदित्य चौधरी ने बताया कि केशव उसके साथ ही पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान मोबाइल पर कुछ देखते समय अचानक उसकी चीख निकल गई और उसकी तबियत बिगड़ गई। केशव मौके पर ही अचेत हो गया था। इस दुखद घटना की जानकारी भीलवाड़ा पहुंचने के बाद कॉलोनी और परिवार के भी आश्चर्य चकित हो गए।

कुछ दिनों पहले हॉकी खिलाड़ी की हुई थी मौत

आपको बता दें कि, कोटा के एक ग्राउंड में हॉकी खेलते समय हॉकी खिलाड़ी की अचानक से तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई थी। जांच में सामने आया था कि गोलकीपिंग करने के दौरान खिलाड़ी को हार्ट अटैक आया था, जिससे उसकी मौत हुई थी। डॉक्टरों की मानें तो युवाओं में हार्ट अटैक आना आम बात हो गई है। यहां तक कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों में भी हार्ट अटैक की घटना सामने आ रही हैं।

रिपोर्ट : योगेंद्र महावर

ये भी पढ़ें:संपत्ति में हिस्सा मांग रही प्रेमिका पर चढ़ा दी कार, मर्डर में पति-पत्नी अरेस्ट
अगला लेखऐप पर पढ़ें