Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kirori Lal Meena health deteriorated, admitted to SMS hospital in Jaipur

किरोड़ी लाल SMS अस्पताल में भर्ती, मंत्री की बिगड़ी तबीयत; जानें क्या हुआ

  • राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि देर रात राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें पेट संबंधी दिक्कतें बताई जा रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि देर रात राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें पेट संबंधी दिक्कतें बताई जा रही है बताया जा रहा है कि देर रात एसिडिटी के कारण उनकी तबियत खराब होने लगी तो उन्हें तुरंत एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया और चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया। SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी का कहना है कि एसिडिटी की परेशानी के चलते देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद चिकित्सकों की एक टीम ने तत्काल उनका इलाज शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें मेडिकल ICU में रखा गया है। किरोड़ी लाल मीणा के इलाज के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम का भी गठन किया है, जो लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें