Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kirodilal Meena News Minister Kirodilal Meena targeted his own Bhajanlal government

किरोड़ी लाल पीएम मोदी की सभा में विघ्न डालेंगे? मंत्री बोले- इंटेलीजेंस ने भेजी रिपोर्ट

  • जयपुर में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पता नहीं कैसी इंटेलिजेंस है, किरोड़ी लाल पीएम की सभा में भी विघ्न डालेंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी सरकार को निशाने पर ले लिया। किरोड़ी लाल ने जयपुर में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पता नहीं कैसी इंटेलिजेंस है, मेरे को हंसी आ रही है..किरोड़ी लाल राजस्थान राइजिंग राजस्थान में विघ्न डालेंगे… पीएम की सभा में भी विघ्न डालेंगे…मैं मंत्री रहूं या ना रहूं मैं ऐसा काम नहीं कर सकता, मेरी पार्टी मेरी मां है।

उन्होंने कहा कि भजनलाल राजस्थान के मुखिया है, मैं भाई पर ऐसा वार नहीं कर सकता, जैसा इंटेलिजैंस कह रही है। मैं चाहे मंत्री या एमएलए रहूं या ना रहूं, लेकिन मैं ऐसा गंदा काम कभी नहीं कर सकता…लड़ाई लड़ूंगा तो सीधी लड़ूंगा, जैसै राणा प्रताप लड़ते थे। मैं ऐसे छुरा नहीं घोंपता जैसे दौसा में मेरे भाई के घोंपा गया।

गौरतलब है कि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने ये आरोप गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम के सरकारी आवास पर पहुंचकर एक प्रेस कांफ्रेंस कर लगाए हैं। मंत्री किरोड़ी मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इंटेलीजेंस की तरफ से सरकार को यह रिपोर्ट भेजी गई है कि मैं राजस्थान की इनवेस्टमेंट समिट में विघ्न डालना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बड़ा शर्मनाक है। क्या एक मंत्री होकर मैं ऐसा करूंगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें