Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kendriya Vidyalaya Latest News Kendriya Vidyalaya will open in Alwar Rajgarh, Hindaun City and Mahwa

राजगढ़, हिंडौन सिटी और महवा में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट की मंजूरी

  • राजस्थान में 9 केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। जोधपुर के फलोदी, करौली के हिंडौन सिटी, नागौर के मेरता, अलवर के राजगढ़, दौसा के महवा में भी केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। इन सभी विधायलयों 8 हजार 640 विद्यार्थियों का होगा नामांकन होगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 06:57 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में 9 केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। जोधपुर के फलोदी, करौली के हिंडौन सिटी, नागौर के मेरता, अलवर के राजगढ़, दौसा के महवा में भी केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। इन सभी विधायलयों 8 हजार 640 विद्यार्थियों का होगा नामांकन होगा। इसके साथ ही सभी विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालयों के रूप में नामांकित किया गया है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई है। इन नए केन्द्रीय विद्यालयों के खुलने से देश के 82 हजार छात्रों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

इसके साथ ही वैष्‍णव ने आगे बताया कि 2025-26 तक आठ सालों की अवधि में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना और एक मौजूदा केंद्रीय विद्यालय के विस्तार के लिए कुल 5,872.08 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस समय देश में 1,256 केंद्रीय विद्यालय का संचालन हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें