Hindi Newsराजस्थान न्यूज़kavita sharma news Female inspector gave report against minister Kirori Lal Meena

कौन है राजस्थान में CI कविता शर्मा? जिसने मंत्री किरोड़ी लाल के खिलाफ दी रिपोर्ट

  • जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ रोजनामचा में रिपोर्ट डाली है। मंत्री पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप है। मंगलवार देर रात हुए घटनाक्रम की रिपोर्ट डालने के बाद सीनियर अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और महिला सीआई कविता शर्मा का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ रोजनामचा में रिपोर्ट डाली है। मंत्री पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप है। मंगलवार देर रात हुए घटनाक्रम की रिपोर्ट डालने के बाद सीनियर अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जयपुर पुलिस में थानेदार कविता शर्मा राजधानी के महेशनगर थाने में तैनात हैं। मीणा ने यह भी आरोप लगाया कि इस थाने की एसएचओ कविता शर्मा के खिलाफ पहले से ही एक मुकदमा दर्ज है। मामले की ATS जांच में उन्हें दोषी पाया गया है। इसके बावजूद, उन्हें जयपुर जैसे महत्वपूर्ण शहर में थाने की जिम्मेदारी दी गई है। मीणा ने SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वालों पर शर्मा की ओर से की गई कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं

किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत में कविता शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, कविता शर्मा जयपुर के महेशनगर पुलिस थाने में एसएचओ है जबकि कविता शर्मा की राजस्थान पुलिस में भर्ती ही फर्जी है। मीणा ने आगे बताया कि शर्मा खेल कोटे से भर्ती हुईं, लेकिन वे कभी खिलाड़ी नहीं रहीं और उन्होंने कोई पदक नहीं जीता। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शर्मा के खिलाफ 625/2017 नंबर का मुकदमा भी दर्ज है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें