Hindi Newsराजस्थान न्यूज़55 questions asked to Lawrence Bishnoi during VC from Sabarmati Jail, case related to extortion in Jodhpur

वीसी के दौरान लॉरेंस बिश्नोई से पूछे 55 सवाल, जानिए जोधपुर से क्या जुड़ा है मामला

  • लॉरेंस ने सभी सवालों का जवाब देते हुए खुद को इस मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाया, उसने कहा कि घटना के समय वह जेल में था और पुलिस जानबूझकर उसे फंसा रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 06:44 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जोधपुर में एक ट्रैवल्स कंपनी के मालिक को धमकाने और रंगदारी मांगने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बयान शनिवार को महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 7 के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज किए गए। साबरमती जेल से वीसी के जरिए हुई इस सुनवाई में मजिस्ट्रेट हर्षित हाड़ा के सामने लॉरेंस ने अपने बयान दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान लॉरेंस से करीब 55 सवाल पूछे गए।

लॉरेंस ने सभी सवालों का जवाब देते हुए खुद को इस मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाया, उसने कहा कि घटना के समय वह जेल में था और पुलिस जानबूझकर उसे फंसा रही है। अधिवक्ता विश्नोई ने बताया कि लॉरेंस के बयान अभी पूरे नहीं हुए हैं। अगली पेशी में लॉरेंस के बयानों पर जिरह होगी। उसके बाद ही कोर्ट में इस मामले की अगली कार्यवाही और फैसले पर विचार किया जाएगा।

अधिवक्ता संजय विश्नोई ने बताया कि यह मामला 2017 का है, जब सरदारपुरा थाने में ट्रैवल्स एजेंसी के मालिक मनीष जैन ने रंगदारी, धमकाने और फायरिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में लंबे समय से सुनवाई चल रही थी, लेकिन लॉरेंस के बयान नहीं हो पा रहे थे। लॉरेंस को फिजिकल रूप से कोर्ट लाना संभव नहीं होने के कारण, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। पिछली सुनवाई में तकनीकी समस्याओं के चलते बयान दर्ज नहीं हो सके थे, लेकिन शनिवार को साबरमती जेल से लॉरेंस को ऑनलाइन पेश किया गया और उसके बयान रिकॉर्ड किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें