Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jodhpur Bandh Jodhpur bandh to protest against cutting of trees, Bishnoi Mahasabha took out a rally

पेड़ों की कटाई के विरोध जोधपुर बंद, बिश्नोई महासभा ने निकाली रैली; जानें मांगें

  • महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया के मुताबिक बीकानेर की रोही में सोलर कंपनियों की ओर खेजड़ी के पेड़ सहित दूसरे पेड़ काटे जा रहे हैं। महासभा के आह्वान पर जोधपुर के दर्जनों व्यापारी संगठनों ने बंद का समर्थन किया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में पेड़ों की कटाई के विरोध में जोधपुर शांतिपूर्ण बंद सफल रहा। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से रविवार को जोधपुर बंद किया गया। रविवार सुबह पावटा चौराहे पर बिश्नोई महासभा के समर्थक जुटे और वाहन रैली निकाली। जोधपुर बंद को लेकर निकाली गई वाहन रैली के चलते शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। वाहन रैली में भारी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए थे। रैली के पावटा सर्किल पर पहुंचने से लंबा जाम लग गया। ऐसे में जगह जगह वाहनों की कतारें लग गईं। आमजन जाम में काफी देर तक फंसा नजर आया। वहीं जाम के चलते अधिकतर गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही थीं। इतना ही नहीं वैकल्पिक मार्गों पर भी लंबा जाम लग गया था।

महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने बताया कि बीकानेर की रोही में सोलर कंपनियों की ओर खेजड़ी के पेड़ सहित दूसरे पेड़ काटे जा रहे हैं। महासभा के आह्वान पर जोधपुर के दर्जनों व्यापारी संगठनों ने बंद का समर्थन किया। बिश्नोई टाइगर्स, वन्य एवं पर्यावरण संस्था बिश्नोई टाइगर फोर्स के संगठन मंत्री ओमप्रकाश लोल ने बताया कि हरे वृक्षों की कटाई पर प्रतिबंध लगवाने व राजस्थान सरकार की ओर से संरक्षित खेजड़ी, रोहिड़ा जैसे राज्य वृक्षों की अंधाधुंध कटाई पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में राज्य व केन्द्र सरकार से मजबूत कानून बनाने की मांग को लेकर बिश्नोई समाज सहित 36 कौम के पर्यावरण प्रेमियों ने रविवार को जोधपुर बंद रखा। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा सहित बिश्नोई समाज की विभिन्न संस्थाओं के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें