Hindi Newsराजस्थान न्यूज़JDA Residential Scheme JDA launches new residential scheme Patel Nagar

जयपुर में मिलेगा सस्ता घर, JDA ने लॉन्च की पटेल नगर आवासीय; ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन प्रक्रिया मकर संक्राति 14 जनवरी से ऑनलाइन शुरू हुई और पहले ही दिन कई लोगों ने आवेदन कर दिया। आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। जिसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकलेगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on

आवेदन प्रक्रिया मकर संक्राति 14 जनवरी से ऑनलाइन शुरू हुई और पहले ही दिन कई लोगों ने आवेदन कर दिया। आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। जिसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकलेगी।यह योजना आगरा रोड पर हेरिटेज सिटी के पास रिंग रोड से सटी खोरी-रोपाड़ा (जोन-10) में स्थित है। योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराना है।

भूखंड दो श्रेणियों में उपलब्ध हैं। एमआईजी ‘अ’: 76-120 वर्गमीटर आकार के 138 भूखंड।

एमआईजी ‘ब’: 121-220 वर्गमीटर आकार के 132 भूखंड। भूखंड की आरक्षित दरें इस प्रकार हैं: एमआईजी ‘अ’: ₹18,000 प्रति वर्गमीटर। एमआईजी ‘ब’: ₹18,900 प्रति वर्गमीटर।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

वेबसाइट पर जाएं: jda.rajasthan.gov.in। रजिस्ट्रेशन करें। नाम, मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP से वेरिफाई करें।

फॉर्म भरें- जरूरी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें। फीस जमा करें: ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क भरें और आवेदन सबमिट करें।

जरूरी दस्तावेज़। आधार कार्ड और पैन कार्ड। आय प्रमाण पत्र (आईटीआर/फॉर्म 16)। निवास प्रमाण पत्र। पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर

अगला लेखऐप पर पढ़ें