Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jal Jeevan Mission Scam ACB files case against 20 including former minister Mahesh Joshi

जल जीवन मिशन घोटाला: पूर्व मंत्री महेश जोशी की मुश्किलें बढ़ी, ACB ने दर्ज किया केस

  • एसीबी जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री महेश जोशी को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। जांच एसीबी की विशेष शाखा के एएसपी पुष्पेंद्र सिंह को सौंपी गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 04:12 PM
share Share

राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री महेश जोशी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जल जीवन मिशन में घोटाले को लेकर महेश जोशी सहित 20 लोग और दो फर्मों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इनमें पीएचईडी के अधिकारियों, पीएचईडी के ठेकेदार और निजी व्यक्तियों के नाम भी शामिल हैं। अब एसीबी जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री महेश जोशी को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।

एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशनाराम की रिपोर्ट के आधार पर जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों के संबंध में 20 लोगों और दो फर्मों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच एसीबी की विशेष शाखा के एएसपी पुष्पेंद्र सिंह को सौंपी गई है।

उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन घोटाले में अवैध रूप से धन के लेन-देन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी केस दर्ज किया था। ईडी ने इस मामले में पदमचंद जैन, महेश मित्तल, पीयूष जैन सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी की थी। इसी मामले में सीबीआई ने भी पीएचईडी के अधिकारियों व अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था। अब एसीबी ने महेश जोशी सहित 20 लोगों और दो फर्मों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा

एसीबी की प्राथमिकी के अनुसार, पूर्व मंत्री महेश जोशी, जल जीवन मिशन के वित्तीय सलाहकार सुशील शर्मा, पीएचईडी के तत्कालीन मुख्य अभियंता रामकरण मीणा, दिनेश गोयल, तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य अभियंता, रमेश चंद मीणा, अरुण श्रीवास्तव, परितोष गुप्ता, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंघानी, विकास गुप्ता, महेश प्रकाश सोनी, भगवान सहाय जाजू, जितेंद्र शर्मा, विशाल सक्सेना, मैसर्स श्रीगणपति ट्यूबवेल कंपनी, शाहपुरा के प्रोप्राइटर महेश मित्तल, फर्म श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी, शाहपुरा (जयपुर), श्रीश्याम ट्यूबवेल कंपनी के प्रोप्राइटर पदमचंद जैन, फर्म श्रीश्याम ट्यूबवेल कंपनी, शाहपुरा (जयपुर), इरकॉन इंटरनेशनल के ऑफिस सहायक मुकेश पाठक, निजी व्यक्ति संजय बड़ाया, किशन गुप्ता, तपन गुप्ता, नमन खंडेलवाल और अन्य के खिलाफ जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें