Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरLike Kanhaiyalal tailor of Alwar received death threat in the name of PFI

कन्हैयालाल की तरह अलवर के टेलर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, PFI का जिक्र

राजस्थान के अलवर जिले में एक टेलर को कन्हैयालाल की तरह ही जान से मारने की धमकी मिली है। पीएफआई के नाम से सोहन लाल जाटव को धमकी मिली है। अलवर एसपी आनंद शर्मा ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 10 Dec 2023 06:22 PM
share Share

राजस्थान के अलवर जिले में एक टेलर को कन्हैयालाल की तरह ही जान से मारने की धमकी मिली है। पीएफआई के नाम से सोहन लाल जाटव को धमकी मिली है। हत्या की धमकी पर अलवर एसपी आनंद शर्मा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकान खाली नहीं करने पर धमकी मिली है। एसपी आनंद शर्मा ने मीडिया को बताया कि 13 नवंबर को बहादुर से पत्र पोस्ट किया गया था। पत्र में पीएफआई की ओऱ से धमकी दी गई है। शफी मोहम्मद नाम के व्यक्ति से दुकानदार का विवाद था। लेकिन सोहन लाल जाटव कोर्ट से जीत चुका है केस। ऐसे में दुकान उसी की है। पुलिस ने शफी मोहम्मद नाम के व्यक्ति से पूछताछ की है। लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ पीड़ित का कहना है कि चुनाव के कारण 25 दिन चुप रहा। अब मुकदमा दर्ज कराया है। 

मामले की जांच कर रही है पुलिस 

अलवर सदर थानाधिकारी दिनेशचंद मीणा ने बताया, ''चिकानी गांव के अंबेडकर कॉलोनी के उपला मोहल्ला निवासी सोहन लाल जाटव (76) की रिपोर्ट पर एक मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उनके घर पर डाक से 16 नवंबर को एक धमकी भरा पत्र आया था. इस पत्र में उसे दुकान खाली करने के लिए कहा गया है और दुकान खाली नहीं करने पर उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।'' थानाधिकारी ने आगे कहा, ''इस संबंध में आईपीसी की धारा 385 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले को लेकर जांच जारी है।''

मेरी बात अच्छी तरह से समझ लेना 

पुलिस के मुताबिक इस पत्र में लिखा है, ''सोहनलाल टेलर, मेरी बात अच्छी तरह से समझ लेना। तेरी दुकान मुसलमानों की जगह पर है. यह सारी जगह मुस्लिम भाइयों की है, जिस पर आप ने कब्जा किया है। मुस्लिमों को धोखा दिया है, लेकिन अब ये नहीं चलेगा. अभी तुमसे धैर्य से बोल रहा हूं। आप इस जगह की सही कीमत ले लो और खाली कर दो। खाली नहीं करोगे तो पता होना चाहिए, मैं कौन हूं? पीएफआई। आपको 31 दिसंबर तक का समय दे रहा हूं। नहीं तो पीएफआई को दुनिया जानती है। एक रात में बम से सब नष्ट कर दूंगा। संभल जाओ।

उदयपुर में हुआ था कन्हैयालाल हत्याकांड

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के उदयपुर के सबसे व्यस्ततम बाजार मालदास स्ट्रीट के भूत महल गली ने 28 जून 2022 को सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैयालाल की उनकी ही दुकान में घुसकर रियाज अत्तारी और गोस मोहम्मद ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। उसी दिन दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। लेकिन मामले  ने राजनीतिक एंगल ले लिया। बीजेपी ने इस मुद्दे पर गहलोत सरकार को निशाने पर लिया। ध्रुवीकरण करने में सफल रही। बीजेपी के राजस्थान में जीत मिली है। अशोक गहलोत ने खुद माना है कि कन्हैया लाल हत्याकांड भी हार की एक वजह रही है। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें