Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरIT Raid In Jaipur: Income Tax Department raid on Ganpati Plaza of Jaipur

500 करोड़ के दावे का सच, जयपुर के गणपति प्लाजा पर आय़कर विभाग का छापा; जानें सबकुछ

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीना के 500 करोड़ और 50 किलो सोना के दावे के बाद आयकर विभाग ने राजस्थान के जयपुर स्थित गणपति प्लाजा पर छापा मारा है। आयकर टीम लाकर्स की तलाशी ली जा रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 13 Oct 2023 06:50 PM
share Share

आयकर विभाग ने राजस्थान के जयपुर स्थित गणपति प्लाजा पर छापा मारा है। बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीना के 500 करोड़ और 50 किलो सोना लाॅकर्स में होने के दावे के बाद यह कार्रवाई की गई है। बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल ने गणपति प्लाजा के 100 लाॅकर्स में 500 करोड़ और 50 किलो सोना होने का दावा किया था। इसके बाद आय़कर विभाग ने रेड डाली है। बता दें करीह 10 साल पहले भी हुई कार्रवाई में करोड़ों रुपये के जेवरात और रुपये मिले थे। बीजेपी सांसद आज मीडिया कर्मियों को लेकर गणपति प्लाजा पहुंचे और धरने पर बैठक गए। पुलिस ने लाॅकर्स सीज कर दिया और आय़कर विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। बीजेपी सांसद का कहना है कि ब्लैकमनी है। इसके बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी थी। 

पेपर लीक मामले में ईडी ने रेड डाली थी

उल्लेखनीय है कि आज पेपर लीक मामले में ईडी ने रेड डाली थी। सीएम गहलोत के करीबी सागवाड़ा के कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और पूर्व कांग्रेस नेता स्पर्धा चौधरी के ठिकानो पर छापे मारे। किरोड़ी लाल का आरोप है कि चौधरी सरगना है। चौधरी की मिलीभगत है। बता दें राजस्थान में आरपीएससी  पेपर लीक मामले में जांच एजेंसी ईडी कार्रवाई कर रही है। इससे पहले ईडी ने भूपेंद्र सारण के यहां छापे मारे थे। सारण से पूछताछ में ईडी के अधिकारियों को अहम जानकारी मिली है। मिले इनपुट के आधार पर ही दिनेश खोड़निया के आवास पर रेड डाली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें