Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरADG VK Singh will get President Medal had exposed the paper leak gang

ADG वीके सिंह को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, पेपर लीक गिरोह का किया था खुलासा

  • राजस्थान में पेपर लीक गिरोह का खुलासा करने वाले एडीडी वीके सिंह को 15 अगस्त को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 11:31 AM
share Share

राजस्थान में 8 महीने में जेईएन, एसआई सहित कई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी बिठाने और फर्जी डिग्री के खेल का भंडाफोड़ करने वाले एसओजी-एटीएस के एडीजी विजय कुमार (वीके) सिंह को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें प्रदेश की भाजपा सरकार ने एंटी चीटिंग टास्क फोर्स की जिम्मेदारी सौंपी थी।

उनके नेतृत्व में एसओजी ने अब तक पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में 150 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का खुलासा कर एसओजी 35 से ज्यादा ट्रेनी इंस्पेक्टर को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले वीके सिंह 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने एमटेक किया है। बता दें कि राजस्थान में पेपर लीक के मुद्दे पर जमकर राजनीति हुई थी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी सूची के अनुसार राजस्थान एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह के अलावा एएसपी देवाराम व सतीश कुमार यादव, डिप्टी कमांडेंट सुरेंद्र सिंह, डीएसपी दीपचंद सहारण, इंस्पेक्टर दीप्ति जोशी व जय सिंह राव, सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह, मनीष चौधरी, कांस्टेबल बालूराम, प्लाटून कमांडर हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, कांस्टेबल सोराज सिंह मीना, हेड कांस्टेबल आत्मा प्रकाश खैरवाल और कांस्टेबल गुलजारी लाल को भी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान से नवाजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें