Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jaipur some miscreants tried to tease couple girl fought single handedly video surfaces online

कपल को किए गंदे इशारे तो मनचलों से अकेले भिड़ गई लड़की, लोग बोले- जयपुर पुलिस सो रही है क्या?

  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीती रात एक घटना ने कानून व्यवस्था पर ही सवाल उठा दिए हैं। यहां एक कपल के साथ थार गाड़ी में आए कुछ लड़कों ने कथित तौर पर अभ्रदता करने की कोशिश की। लड़की भी हार न मानते हुए उन लड़कों से उलझ गई। खूब खरी खोटी सुनाई और पूछ लिया कि क्या तुम्हारे घर में मां-बहन नहीं हैं क्या?

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 16 Feb 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
कपल को किए गंदे इशारे तो मनचलों से अकेले भिड़ गई लड़की, लोग बोले- जयपुर पुलिस सो रही है क्या?

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीती रात एक घटना ने कानून व्यवस्था पर ही सवाल उठा दिए हैं। यहां एक कपल के साथ थार गाड़ी में आए कुछ लड़कों ने कथित तौर पर अभ्रदता करने की कोशिश की। लड़की भी हार न मानते हुए उन लड़कों से उलझ गई। खूब खरी खोटी सुनाई और पूछ लिया कि क्या तुम्हारे घर में मां-बहन नहीं हैं क्या? बताया गया कि लड़की बॉयफ्रेंड के साथ थी और उन लड़कों ने उससे भी बदतमीजी और मारपीट की। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही लोग जयपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

क्या है पूरी घटना?

घटना जयपुर में मानसरोवर के धन्वंतरि हॉस्पिटल के पास की है। यहां एक थार गाड़ी पर सवार होकर कुछ लड़कों ने कथित तौर पर बाइक पर जा रहे कपल को आपत्तिजनक इशारे किए। इसके बाद भी बाइक पर लड़की के साथ बैठा लड़का कुछ नहीं बोला। थार वाले लड़के यहां पर भी नहीं रुके। उन्होंने अपनी कार आगे लगाई और लड़की के बॉयफ्रेंड की पिटाई शुरू कर दी। अपने साथ हुई घटना पर कपल ने पुलिस को कई दफे फोन लगाए पर लगा नहीं।

मनचलों से अकेले भिड़ गई लड़की

लड़की ने प्रशासन से मदद न मिलती देख खुद ही मोर्चा संभाला और सीधे थार वाले लड़कों से भिड़ गई। लड़की अकेले ही उनसे भिड़ गई। गुस्से में गाली भी दी और पूछा कि तुम्हारे घर में मां-बहन नहीं हैं क्या? इसके बाद लड़के थार लेकर वापस चले गए। लड़की ने अपने पुरुष मित्र से कहा कि इस गाड़ी का नंबर नोट करो। अब यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग जयपुर पुलिस और राजस्थान पुलिस से कार्रवाई की बात कह रहे हैं, हालांकि इस घटना पर पुलिस का बयान सामने नहीं आया है।

एक यूजर ने लिखा कि राजस्थान पुलिस बहुत बढिया ऐसे ही नंबर बंद करके रखा करो ताकि कोई काम ना करना पडे़? मेहनत करते करते थक गए होगे, मुफ्त सैलरी चाहिए होगी? मुख्यमंत्री जी पुलिस के एमरजेंसी में नंबर न लगे ये कैसी लापरवाही समझें हम?सोशल मीडिया से अब आपको खबर मिल गई होगी? एक ने लिखा कि ये घटना अगर ये घटना उत्तरप्रदेश में होती तो इन गुंडों का एनकाउंटर हो चुका होता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें