मोदी ने वसुंधरा राजे का किया जिक्र, जानें PM के भाषण की बड़ी बातें
- राजस्थान ऐसा राज्य जिसकी लगातार सेवा का भाजपा को मौका मिलता रहा है। पहले भैरों सिंह शेखावत ने राजस्थान में विकास के सशक्त नींव रखी। उसके बाद वसुंधरा राजे ने कमाल संभाली और सुशासन की विरासत को आगे बढ़ाया। अब भजनलाल की सरकार सुशासन की धरोहर को और मजबूत करने में जुटी हुई है।
राजस्थान के जयपुर दौरे पर आए पीएम मोदी ने ईआरसीपी प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा।उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य जिसकी लगातार सेवा का भाजपा को मौका मिलता रहा है। पहले भैरों सिंह शेखावत ने राजस्थान में विकास के सशक्त नींव रखी। उसके बाद वसुंधरा राजे ने कमाल संभाली और सुशासन की विरासत को आगे बढ़ाया। अब भजनलाल की सरकार सुशासन की धरोहर को और मजबूत करने में जुटी हुई है।
पीएम मोदी ने कहा कि 60 वर्ष में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ, 60 साल के बाद भारत की जनता ने तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई है। लगातार तीसरी बार हमारे देशवासियों की सेवा करने का अवसर दिया है, आशीर्वाद दिया है। अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई और चुनाव नतीजे के हिसाब से देखे तो वहां भी लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है। हरियाणा में भी पहले से भी ज्यादा बहुमत लोगों लोगों ने दिया है। अभी-अभी राजस्थान के उपचुनाव में भी हमने देखा है कि कैसे भाजपा को लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया है।
पीएम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष के दौरान क्या-क्या काम हुए हैं उसके बारे में विस्तार से यह कहा गया है कि विशेष रूप से गरीब परिवारों माता बहन- बेटियों श्रमिकों विश्वकर्मा साथियों को मन तो परिवारों के लिए अनेक फैसले लिए गए हैं। नव जवानों के साथ पिछली कांग्रेस सरकार ने बहुत अन्याय किया। पेपर लीक और भर्तियों में घोटाला राजस्थान की पहचान बन चुकी थी। भाजपा सरकार ने आते ही इसकी जांच शुरू की और कई गिरफ्तार हुई है। इतना ही नहीं बीजेपी सरकार ने एक साल में हजारों भर्तियां निकाली। पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं हुई।
राजस्थान को अन्य राज्यों की तुलना में महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ता था। यहां भाजपा सरकार बनते ही राजस्थान के भाई और बहनों को राहत मिली है। पीएम सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खातों में पैसा भेजती हैं। अब राजस्थान की डबल इंजन सरकार उसमें इजाफा करके अतिरिक्त पैसे जोड़कर किसानों को मदद पहुंचा रही है। कामों को भी यहां डबल इंजन की सरकार तेजी से जमीन पर उतार रही है।