Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jaipur constable suicide case postmortem not done even on fourth day wife and son released video warning

जयपुर कांस्टेबल सुसाइड केस- चौथे दिन भी नहीं हुआ पोस्टर्माटम, पत्नी-बेटे ने वीडियो जारी कर दी चेतावनी

बीती 22 अगस्त को जयपुर के पुलिस स्टेशन में एक कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया था। 4 दिन बीतने के बाद भी उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। परिजनों की मांगे पूरी नहीं हुई हैं। इसी बीच पत्नी और बेटे ने वीडियो जारी करके चेतावनी भी दी है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 25 Aug 2024 02:33 PM
share Share

22 अगस्त यानी आज से 4 दिन पहले राजस्थान के जयपुर में पुलिस चौकी के अंदर एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली थी। आज 4 दिन बीतने के बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। तब से लेकर अब तक परिजन लगातार धरना पर बैठे हुए हैं। प्रदर्शन में अलग-अलग सामाजिक संगठन से जुड़े हुए लोग भी शामिल हैं। इधर पत्नी और बेटे ने एक वीडियो जारी करते हुए चेतावनी भी दी है। इसके बाद मामला और पेचीदा हो गया है। आपको बता दें कि सभी लोग हेड कान्सटेबल बाबूलाल बैरवा के शव को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर धरना पर बैठे हुए हैं।

परिजनों और प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बाबूलाल ने आत्महत्या अपने आप नहीं की है, बल्की उन्हें इसके लिए किसी ने मजबूर किया गया है। इसलिए उनकी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए। इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस कारण परिजनों ने बाबूलाल के शव का पोस्टमार्टम करने का भी अधिकार नहीं दिया है। इसी के साथ उनकी पत्नी और बेटे ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो लोग अपनी बात रखते हुए दिख रहे हैं।

वीडियो में बाबूलाल की पत्नी मीना देवी और उनका बेटा तनुज गोठवाल दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो में मीना देवी कह रही हैं कि उनकी इजाजत के बिना अगर उनके पति के शव का पोस्टमार्टम किया गया तो वो कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि इसके लिए उनकी और उनके बेटे की इजाजत के बिना किसी अन्य रिश्तेदार की इजाजत ना ली जाए। हालांकि प्रशासन इस प्रयास में लगा हुआ है कि किसी तरह परिजनों को मना लिया जाए और शव का पोस्टमार्टम कराया जाए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें