Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jaipur CNG Tanker Blast Sachin Pilot arrives to meet the victims

जिम्मेदारी तय हो, जयपुर गैस टैंकर हादसा के पीड़ितों से मिले सचिन पायलट

  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी पीड़ितों का कुशलक्षेम लेने पहुंचे। साथ ही इस हादसे की जांच और कारण का खुलासा होने की बात कही। साथ ही जांच रिपोर्ट हर बार की तरह ठंडे बस्ते में डालने की जगह जिम्मेदारी तय हो।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 01:03 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीएनजी टैंकर ब्लास्ट में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। आधा दर्जन लोगों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। इनका इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है। वहीं, आज 21 दिसंबर को सुबह कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी पीड़ितों का कुशलक्षेम लेने पहुंचे। साथ ही इस हादसे की जांच और कारण का खुलासा होने की बात कही। साथ ही जांच रिपोर्ट हर बार की तरह ठंडे बस्ते में डालने की जगह जिम्मेदारी तय हो।

शनिवार को एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी सचिन पायलट पीड़ितों से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे. पायलट ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग रखी। पायलट ने कहा कि इस हादसे में 14 लोगों की जान गई, ये इतना भयानक हादसा हुआ जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। बहुत से लोग घायल हैं, कुछ आईसीयू में हैं, कुछ क्रिटिकल हैं, जिन्हें बेस्ट पॉसिबल मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इस हादसे से सभी दुखी हैं, लेकिन किन कारणों से इतना बड़ा हादसा हुआ इसकी जांच की जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें