भाग रहे थे लोग, लपटो से घिरा था शख्स; जयपुर हादसे के गवाहों ने बताया घटना के वक्त कैसा था मंजर
Jaipur-Ajmer Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार तड़के एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद लगी आग में कम से कम सात लोग जिंदा जल गए जबकि 35 झुलस गए हैं। घटना में 30 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए जिसके कारण आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार तड़के एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद लगी आग में कम से कम सात लोग जिंदा जल गए जबकि 35 झुलस गए हैं। घटना में 30 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए जिसके कारण आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, जिस ट्रक ने अन्य वाहनों को टक्कर मारी, उसमें केमिकल भरा हुआ था। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में आग लगने वाले वाहनों से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है।
पीड़ितों को अस्पताल ले जाने के लिए 25 से अधिक एंबुलेंस भेजी गईं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने अधिकारियों और डॉक्टरों को उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटनास्थल का भी दौरा किया और पुलिस अधिकारियों से बात की।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया
इस भयानक हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक किलोमीटर से भी ज्यादा दूर से आग की लपटें देखीं। छात्रों को लेने जा रहे एक स्कूल वैन ड्राइवर ने आग की लपटों में घिरे व्यक्ति को देखा जो की भयावह मंजर था। ड्राइवर ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'जब मैं घटनास्थल के नजदीक पहुंचा, तो मैंने देखा कि लोग तेजी से भाग रहे और मदद के लिए चिल्ला रहे हैं। मैंने देखा कि एक व्यक्ति आग की लपटों में घिरा हुआ था। यह एक भयावह मंजर था। वहां दमकल विभाग और एंबुलेंस मौजूद थीं, लेकिन शुरुआत में उनके लिए घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल था।'
100-200 मीटर की पूरी लेन जल गई
एक दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने एएनआई को बताया कि हाईवे की 100 से 200 मीटर की पूरी लेन जल गई थी। उन्होंने कहा, 'जब हम सुबह 5.30 बजे उठे, तो हमने एक धमाका सुना। जो लोग बस से बाहर कूदने में सक्षम थे, और जो नहीं कूद पाए, वे वहीं जल गए। 100-200 मीटर की पूरी लेन जल गई।' घटना का दूसरा गवाह जो बस से यात्रा कर रहा था, उसने बताया कि वह खिड़की तोड़कर भाग आया। उसने बताया कि लगातार धमाके हो रहे थे।
खिड़की तोड़कर बचाई जान
प्रत्यक्षदर्शी ने एएनआई को बताया, 'मैं और मेरा दोस्त राजसमंद से जयपुर जा रहे थे। सुबह करीब 5.30 बजे हमारी बस अचानक रुकी और हमने एक जोरदार धमाका सुना। बस के चारों ओर आग लगी हुई थी। बस का दरवाजा बंद था, इसलिए हमने खिड़की तोड़ दी और बस से बाहर कूद गए। हमारे साथ, करीब 7-8 और लोग खिड़की से कूद गए। एक के बाद एक लगातार धमाके हो रहे थे। पास में ही एक पेट्रोल पंप था।'