Hindi Newsराजस्थान न्यूज़IT Raid 50 kg gold recovered so far during Income Tax Department raid in Udaipur

उदयपुर में आयकर विभाग के छापे, अब तक 50 किलो सोना और 5 करोड़ बरामद

  • एक बैंक लॉकर आज को खोला जाएगा। इसमें भी लाखों की अघोषित आय निकलने की संभावना है। 50 किलो सोने की बाजार में कीमत 36 करोड़ 36 लाख रुपए बताई जा रही है। चौथे दिन भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के उदयपुर में गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी है। मुंबई और गुजरात के 5 शहरों में कंपनी के 7 बैंक लॉकरों को खोला गया। इनमें 28 किलो सोना और दो करोड़ रुपए और मिले। अब तक कुल 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपए नकद मिल चुके हैं। एक बैंक लॉकर आज को खोला जाएगा। इसमें भी लाखों की अघोषित आय निकलने की संभावना है।50 किलो सोने की बाजार में कीमत 36 करोड़ 36 लाख रुपए बताई जा रही है। चौथे दिन भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड पर यह कार्रवाई 28 नवंबर से चल रही हैय़ आयकर विभाग के कर्मचारियों की टीमों ने 28 नवंबर को देशभर के कुल 26 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। आयकर विभाग की कार्रवाई रविवार को दिन भी जारी है। अब तक ज्वेलरी और नकदी के दस्तावेजों के अलावा 8 लॉकर भी मिले हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों को इन लॉकर में बड़ी संख्या में अन्य चीज मिलाने की आशंका है।

बता दें इनकम टैक्स विभाग जयपुर के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई 28 नवंबर की सुबह शुरू हुई । अब आयकर विभाग लॉकर खोलने की कार्रवाई करेगा। इनमें से 28 किलो सोना और दो करोड़ रुपए नकद मिल। सुबह से शाम तक यह कार्रवाई चलती रही। टीम ने सोना व नकदी को जब्त कर लिया है। वह अब इनका आंकलन करेगी. सोना खरीदने के वैध दस्तावेजों व इन्हें खरीदने के लिए आय के साधनों की भी जांच की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें