Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Indigo Airlines starts regular air service between Jaipur and Jaisalmer from December 1

जयपुर से जैसलमेर के बीच 1 दिसंबर से नियमित हवाई सेवा शुरू, जानिए किराया

जैसलमेर-जयपुर फ्लाइट का बेसिक किराया निर्धारित 7-8 हजार रुपए तक रखा गया है। सप्ताह के सातों दिन संचालित होगी। इस सेवा के शुरू होने से जयपुर से आने वाले सैलानियों सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आवाजाही करने में बड़ी सुविधा मिल सकेगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 09:43 AM
share Share
Follow Us on

जैसलमेर से जयपुर के बीच आगामी 1 दिसम्बर से इंडिगो एयरलाइन्स की तरफ से नियमित हवाई सेवा शुरू की जाएगी। कम्पनी ने इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। जैसलमेर-जयपुर फ्लाइट का बेसिक किराया निर्धारित 7-8 हजार रुपए तक रखा गया है। सप्ताह के सातों दिन संचालित होगी। इस सेवा के शुरू होने से जयपुर से आने वाले सैलानियों सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आवाजाही करने में बड़ी सुविधा मिल सकेगी।

प्रमोद कुमार मीना, निदेशक, सिविल एयरपोर्ट, जैसलमेर के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से जैसलमेर-जयपुर के बीच आगामी 1 दिसम्बर से विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह सप्ताह के सातों दिन संचालित होगी। इससे लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। दिल्ली व मुम्बई के लिए संचालित होने वाली विमान सेवा को अच्छी संख्या में यात्रीभार मिल रहा है। अहमदाबाद के लिए सेवा का संचालन नहीं किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत 1 अक्टूबर से जैसलमेर से नई दिल्ली और मुम्बई के लिए इंडिगो की तरफ से नियमित हवाई सेवा का संचालन किया जा रहा है। दूसरी ओर इस बार पर्यटन सीजन में अहमदाबाद से हवाई सेवा का संचालन नहीं हो पाया है और न ही आगामी समय में इसकी संभावना है।

जैसलमेर से जयपुर के बीच नियमित हवाई सेवा शुरू होने से सैलानियों को बहुत बड़ी सुविधा मिल सकेगी। बड़ी तादाद में राजस्थान की पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर में पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं। ऐसे में वहां से नियमित हवाई सेवा के आगाज से उनकी जैसलमेर तक पहुंच भी आसान हो सकेगी। इसी तरह से प्रदेश की राजधानी होने की वजह से जैसलमेर के विभिन्न तबके के लोगों का कामकाज जयपुर में होता है। वे कम से कम तीन-चार माह तक सुविधापूर्वक आवाजाही कर सकेंगे। साथ ही जयपुर से भी राजनीति, उद्योग, शासन-प्रशासन, आदि से जुड़े लोगों का मूवमेंट भी बढ़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें