Hindi Newsराजस्थान न्यूज़indian railway news routes of many trains passing through rajasthan have been changed

राजस्थान से होकर आवाजाही करने वाली कई ट्रेनों के बदले रास्ते, इसमें कहीं आपकी गाड़ी तो नहीं?

भारतीय रेलवे की ओर से साझा किए गए एक अपडेट में कहा गया है कि राजस्थान से होकर आवाजाही करने वाली कई ट्रेनों के रास्तों में बदलाव किया गया है। किन ट्रेनों के बदले गए हैं रास्ते जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh वार्ता, जयपुरTue, 24 Dec 2024 08:20 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान से होकर आवाजाही करने वाली कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी जबकि कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर बगडी नगर-सोजत रोड स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 561 पर आरसीसी बॉक्स ब्लॉक डालने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, निर्माण कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी। ट्रेन संख्या 19735 जयपुर - मारवाड जंक्शन रेलसेवा जो 27 दिसंबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी, अजमेर तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन अजमेर-मारवाड जंक्शन स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 19736 मारवाड जंक्शन - जयपुर रेलसेवा जो 27 दिसंबर को मारवाड जंक्शन से प्रस्थान करेगी अजमेर से संचालित होगी। यह मारवाड जंक्शन - अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 14801 जोधपुर - इंदौर जंक्शन जो 27 दिसंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह बदले मार्ग मेडता रोड - फुलेरा - अजमेर होकर संचालित होगी। यह ट्रेन मेडता रोड, डेगाना और फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं ट्रेन नंबर 14,802 इन्दौर जंक्शन - जोधपुर रेलसेवा जो 27 दिसंबर को इंदौर जंक्शन से प्रस्थान करेगी वह बदले मार्ग अजमेर - फुलेरा और मेडता रोड होकर चलेगी। यह फुलेरा, डेगाना और मेडता रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर - काठगोदाम जो 27 दिसंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह बदले रास्ते जोधपुर - मेडता रोड और फुलेरा होकर चलेगी। यह मेडता रोड और डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम - जैसलमेर जो 26 दिसंबर को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह बदले मार्ग फुलेरा - मेडता रोड और जोधपुर होकर चलेगी। यह डेगाना और मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रेन नंबर 14701 श्रीगंगानगर - बान्द्रा टर्मिनस जो 26 दिसंबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी परिवर्तित मार्ग फुलेरा - मेडता रोड - जोधपुर एवं मारवाड जंक्शन से होकर संचालित होगी। यह ट्रेन सेवा डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर एवं पाली मारवाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रेन नंबर 14702 बान्द्रा टर्मिनस - श्रीगंगानगर जो 26 दिसंबर को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी बदले मार्ग मारवाड जंक्शन - जोधपुर - मेडता रोड और फुलेरा होकर संचालित होगी। यह पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड और डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वहीं ट्रेन नंबर 19411 साबरमती - दौलतपुर चौक जो आगामी 27 दिसंबर को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह सोजत रोड स्टेशन पर 59 मिनट रेगुलेट रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें