Hindi Newsराजस्थान न्यूज़In Jhunjhunu, Sarpanch and VDO together committed a fraud of Rs 1.28 crore, know how

राजस्थान: सरपंच और VDO ने मिलकर किया कांड; जानिए कैसे हुआ 1.28 करोड़ का घोटाला

  • अब आला अधिकारियों ने सदर थाने में सपरंच और VDO के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बताते चलें कि VDO पीयूष के खिलाफ पहले भी एक्शन लिया जा चुका है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, झुंझुनूंSun, 16 Feb 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान: सरपंच और VDO ने मिलकर किया कांड; जानिए कैसे हुआ 1.28 करोड़ का घोटाला

राजस्थान के झुंझुनूं से एक करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का मामला सामने आया है। मामला खुला तो मालूम हुआ कि इस कांड के पीछ सरपंच और VDO की मिलीभगत की बात सामने आई। दोनों ने मिलकर 1 करोड़ 28 लाख रुपये का गबन किया। अब आला अधिकारियों ने सदर थाने में सपरंच और VDO के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बताते चलें कि VDO पीयूष के खिलाफ पहले भी एक्शन लिया जा चुका है।

हालांकि इन आरोपों पर VDO का कहना है कि उसने किसी भी तरह का कोई घोटाला नहीं किया है। मगर एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार झुंझुनूं पंचायत समिति के विकास अधिकारी करणीराम ने उदावास पंचायत में 1 करोड़ से अधिक के गबन की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया कि इन लोगों ने करीब 1.28 करोड़ रुपये अलग-अलग संविदा कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं। अब कोई भी भुगतान सरपंच की सहमति के बिना नहीं होता है, इसलिए सरपंच सुमन देवी और VDO पीयूष भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें:क्या राजस्थान में शिक्षकों के लिए लागू होगी एक समान स्कूल ड्रेस? जानिए वजह

फर्जी भुगतान के जरिए हुए हैं पैसे ट्रांसफर। हालांकि VDO का इस मामले में कहना है कि उसने कोई घोटाला नहीं किया है। वहीं अगर देखा जाए तो उदावास में VDO पद पर तैनात पीयूष पहले भी घोटाले से जुड़े मामले में फस चुका है। इंडाली में तैनाती के दौरान उसने करीब एक करोड़ का घोटाला किया था और तब उसे सस्पेंड किया गया था। इस बार के मामले में किए गए भुगतान के रिकॉर्ड की जांच के लिए पंचायत समिति की टीम कई बार उससे मिलने गई थी, लेकिन VDO की गैरमौजूदगी के कारण उसके ऊपर केस किया गया है।

ये भी पढ़ें:17 फरवरी से मौसम लेगा करवटें, राजस्थान में 3 दिन बारिश के आसार; जानिए लोकेशन
अगला लेखऐप पर पढ़ें