Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ias cadre allocation 2023 13 out of 180 civil services selected got Rajasthan cadre

2023 के 180 सिविल सेवा चयनितों में से 13 को राजस्थान कैडर मिला, देखें लिस्ट

  • 2023 के 180 सिविल सेवा चयनितों में से 13 को राजस्थान कैडर मिला है जिनमें से 9 दूसरे राज्य के मूल निवासी हैं। चार ही अभ्यर्थी थे जो राजस्थान मूल के है। इनमें तीन ओबीसी और एक एससी शामिल है। इन चारों में अदिति यादव राजस्थान की हैं और उन्हें राजस्थान कैडर मिला है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 09:10 AM
share Share
Follow Us on

2023 के 180 सिविल सेवा चयनितों में से 13 को राजस्थान कैडर मिला है जिनमें से 9 दूसरे राज्य के मूल निवासी हैं और उन्हें राजस्थान कैडर पाने में सफलता मिली है। जबकि ऐसे चार ही अभ्यर्थी थे जो राजस्थान मूल के हैं और राजस्थान कैडर मिला है। इनमें तीन ओबीसी और एक एससी शामिल है। इन चारों में अदिति यादव ही महिला अभ्यर्थी है जो राजस्थान की हैं और उन्हें राजस्थान कैडर मिला है।

जिन 13 अभ्यर्थियों को राजस्थान कैडर मिला है उनमें टॉप 10 के दो अभ्यर्थी शामिल हैं।छठी रैंक पाने वाली दिल्ली की सृष्टि,यूपी के एश्वर्यम प्रजापति को दसवीं रैंक मिली है। इन दोनों ही अभ्यर्थियों को राजस्थान कैडर मिला है। इनके साथ यूपी की मेघा आनंद,झारखंड की स्वाति शर्मा,महाराष्ट्र की राजपूत नेहा उधव सिंह,यूपी के मृणाल कुमार,हिमाचल प्रदेश के रोहित वर्मा,महाराष्ट्र के भानु शर्मा और एमपी की आराधना चौहान को राजस्थान कैडर मिला है। इसके साथ मोहनलाल,रविंद्र कुमार मेघवाल और अदिति यादव और चौधरी बिरजू गोपाल राजस्थान मूल के हैं और उन्हें राजस्थान कैडर ही मिला है।

राजस्थान की अदिती यादव

6 महिला अभ्यर्थियों को राजस्थान कैडर मिला है। इनमें दिल्ली की सृष्टि,यूपी की मेघा आनंद,झारखंड की स्वाति शर्मा,महाराष्ट्र की राजपूत नेहा उधव सिंह,एमपी की आराधना चौहान और अदिति यादव शामिल हैं। पिछली बार कुल 8 अभ्यर्थियों को राजस्थान कैडर मिला था जिनमें से यूपी की महिमा कसाना और राजस्थान की सोनू कुमारी को राजस्थान कैडर मिला था। इस तरह पिछली बार से राजस्थान कैडर पाने वाली अभ्यर्थियों में 4 की बढ़ोतरी हुई है।राजस्थान कैडर पाने वालों में 4 सामान्य,1 एसटी,3 एससी, 5 ओबीसी अभ्यर्थी शामिल हैं.

ऐसे अभ्यर्थी जो राजस्थान मूल के हैं और नहीं मिल पाया होम कैडर

16 अभ्यर्थी हैं राजस्थान मूल के लेकिन होम कैडर की जगह मिला दूसरा कैडर। सामान्य श्रेणी के आशीष कुमार को मिला एमपी कैडर। सामान्य श्रेणी के पुरुराज सिंह सोलंकी को मिला कर्नाटक कैडर। खुशहाली सोनी (सामान्य श्रेणी) को मिला पश्चिम बंगाल कैडर। कृष्णा जोशी को मिला बिहार कैडर। एसटी श्रेणी में राजेश मीणा को मिला यूपी कैडर। एससी श्रेणी में विनायक कुमार को मिला पश्चिम बंगाल कैडर। ओबीसी श्रेणी में हर्ष चौधरी को मिला तेलंगाना कैडर। एसटी श्रेणी में दीपक मीणा को मिला पश्चिम बंगाल कैडर।

ओबीसी श्रेणी सचिन राहर को मिला आंध्रप्रदेश कैडर। एससी श्रेणी के राहुल को मिला हरियाणा कैडर। एससी श्रेणी के जतिन कुमार को मिला बिहार कैडर। ओबीसी श्रेणी की पीयूषा बुरडक को मिला पंजाब कैडर। कंचन चौधरी (ओबीसी) को मिला तमिलनाडु कैडर। एसटी श्रेणी की नेहा को मिला गुजरात कैडर। इसी श्रेणी के क्षपरिक्षित को मिला बिहार कैडर। एसटी श्रेणी के शुभम मीणा को त्रिपुरा और रवि मीणा को मिला केरल कैडर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें