Hindi Newsराजस्थान न्यूज़GST Council meeting will be held in Jaisalmer today, know the prices of which things will increase or decrease

जैसलमेर में आज GST काउंसिल की बैठक, जानें किन चीजों के दाम घटेंगे या बढ़ेंगे

Untitled Story

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 10:59 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जैसलमेर जिले में आज जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहला सत्र सुबह 11 बजे से 1.45 बजे तक और दूसरा सत्र 4.30 बजे तक चलेगा। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगीं। इसमें बड़ी संख्या में जीएसटी काउंसिल के सदस्य हिस्सा लेंगे। जीएसटी काउंसिल की इस बैठक को कई तरह से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में जीएसटी को लेकर आ रही समस्याओं के निस्तारण के अलावा जीएसटी की ऑनलाइन सर्विस को ओर अधिक बेहतर बनाने को लेकर चर्चा होगी। साथ ही कई वस्तुओं के स्लैब में भी परिवर्तन हो सकता है।

जीएसटी में टैक्स स्लैब को अधिकतम 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किए जाने की पूरी संभावना है। ऐसे में कई वस्तुओं का जीएसटी टैक्स बढ़ने के साथ ही कई चीजों के जीएसटी टैक्स में कटौती की जाएगी। व्यापारियों की ओर से हर तीन महीने में भरे जाने वाले रिटर्न में ज्यादा पारदर्शिता लाने पर चर्चा होगी। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का स्लैब बदलकर उसे कम करने पर निर्णय संभव है।

हेल्थ इंश्योरेंस पर छूट संभव

ऐसा माना जा रहा है कि 5 लाख रुपए तक के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी माफ करने की संभावना है। हालांकि, 5 लाख से अधिक कवर पर यह लागू नहीं होगा। यह बैठक हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को बढ़ावा देने और बीमा योजनाओं को किफायती बनाने की दिशा में बड़ा कदम हो सकती है। साथ ही यह प्रस्ताव भारत की कर प्रणाली को और सरल व समावेशी बनाने में मदद करेंगे।

35 फीसदी का नया स्लैब हो सकता है शुरू

जानकारों के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में प्रीमियम और लग्जरी चीजों के लिए अलग से टैक्स स्लैब बनाया जा सकता है। यह स्लैब 35 फीसदी का हो सकता है। साथ ही इस कैटेगरी में हेल्थ को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों को भी शामिल किया जा सकता है। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें