Hindi Newsराजस्थान न्यूज़GST COUNCIL MEET Finance Minister Nirmala Sitharaman will hold pre budget meeting today in Jaisalmer

वित्त मंत्री सीतारमण आज लेंगी प्री बजट बैठक, कल होगी GST की जैसलमेर में बैठक

  • वित्त मंत्री 20 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर 2:20 बजे जैसलमेर पहुंचेंगी। यहां वे होटल मेरियट में अपरान्ह 4:00 बजे से 7:30 बजे तक राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक में शामिल होंगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 11:44 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जैसलमेर में केन्द्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलात मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत आज जैसलमेर आएंगी। वित्त मंत्री 20 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर 2:20 बजे जैसलमेर पहुंचेंगी। यहां वे होटल मेरियट में अपरान्ह 4:00 बजे से 7:30 बजे तक राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक में शामिल होंगी। सीतारमण जैसलमेर में रात्रि विश्राम करेंगी और 21 दिसम्बर को 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेंगी।

21 दिसम्बर को, निर्मला सीतारमण होटल मेरियट में 11:00 बजे से 1:45 बजे तक 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेंगी, फिर दोपहर 4:30 बजे से दूसरे सत्र में शामिल होंगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री, उप मुख्यमंत्री, और अन्य प्रमुख अधिकारी भी भाग लेंगे। वित्त मंत्री सीतारमण 22 दिसम्बर को 2:25 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

इस बैठक में भाग लेने के लिए राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत और अन्य प्रमुख नेता जैसलमेर पहुंचेंगे. दीया कुमारी जैसलमेर में तीन दिन रुकेंगी, जबकि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 21 दिसम्बर को जैसलमेर पहुंचेंगे। इसके अलावा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, गोवा के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री प्रमोद सावंत, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई अन्य मुख्यमंत्री और मंत्री भी इस बैठक में

अगला लेखऐप पर पढ़ें