Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Govind Singh Dotasara targets BJP on law and order issue

सीएम भजनलाल शर्मा आंख मूंदकर बैठे हैं, बोले-गोविंद सिंह डोटासरा

  • उल्लेखनीय है कि फलोदी जिले के एक गांव में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का कार में अपहरण करने के बाद एक युवक ने बलात्कार किया। घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार व पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आरोप है कि भजनलाल सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था पटरी से पूरी तरह से उतर चुकी है। उल्लेखनीय है कि फलोदी जिले के एक गांव में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का कार में अपहरण करने के बाद एक युवक ने बलात्कार किया। घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार व पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया है। अब इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि मासूम बेटियों से बलात्कार की आए दिन घटनाएं और ये आंकड़ें भाजपा सरकार का असली चेहरा उजागर कर रहे हैं। साथ ही भाजपा के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ नारे की असलियत बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ तो शर्म करो सरकार! भाजपा की निकम्मी सरकार और कमजोर कानून व्यवस्था का परिणाम है कि आज हमारी बेटियां गांव, घर और स्कूल में भी सुरक्षित नहीं है। एक के बाद एक छोटी-छोटी बच्चियों से दरिंदगी की घटनाएं प्रदेश को शर्मसार कर रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जी आंखें मूंदकर बैठे हैं।

डोटासरा ने कहा कि महिला सुरक्षा का वादा करके भाजपा सत्ता में आई लेकिन पिछले 1 साल में नाबालिग बच्चियों के साथ रिकॉर्ड अपराध और दरिंदगी की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने बताया कि साल 2024 में प्रदेश की 1610 नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म हुआ है, जो पिछली कांग्रेस सरकार के समय 2023 की तुलना में 3.34% और 2022 की तुलना में 10.2% अधिक हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें