Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ganesh temple priest murdered with sharp weapon in Sirohi, anger among villagers

सिरोही में गणेश मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, सामने आई ये वजह

  • कृष्णगंज के गणेश जी मंदिर में रहने वाले 70 वर्षीय साधु सेलम गिरी की सोमवार देर रात को दो अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 05:28 PM
share Share

Sirohi News: राजस्थान क सिरोही सदर थाना क्षेत्र के कृष्णगंज में सोमवार रात को गणेश मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची है। दो बदमाशों ने कड़ा छीनने का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया। मामले में हिन्दू संगठनों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कृष्णगंज के गणेश जी मंदिर में रहने वाले 70 वर्षीय साधु सेलम गिरी की सोमवार देर रात को दो अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसपर सदर थाना अधिकारी हंसाराम सिरवी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।

सीओ मुकेश चौधरी ने कहा कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो बदमाशों को दस्तयाब किया है। मृतक साधु के शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस पकड़े गए दोनों बदमशों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।

सदर थाना अधिकारी हंसारामा सिरवी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो बदमाशों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने साधु के हाथ में पहना कड़ा छीनने का प्रयास किया. इसपर साधु ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले का पता चलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग जमा हो गए और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना से लोगों में रोष व्याप्त है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें