सचिन पायलट का जन्मदिन आज, जयपुर में बड़ा आयोजन क्यों नहीं ?
- राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे है। लेकिन इस बार मुख्य आयोजन राजधानी जयपुर में नहीं हो रहा है। सचिन पायलट इस बार जन्मदिन के मौक़े पर जयपुर में राजनीतिक कारणों से बड़ा आयोजन नहीं कर रहे हैं।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे है। लेकिन इस बार मुख्य आयोजन राजधानी जयपुर में नहीं हो रहा है। सियासी जानकारों का कहना है कि सचिन पायलट इस बार जन्मदिन के मौक़े पर जयपुर में राजनीतिक कारणों से बड़ा आयोजन नहीं कर रहे हैं। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद पायलट सियासी तौर पर पार्टी के अंदर अपनी ज़मीन को बनाए रखने की कोशिश में हैं, क्योंकि अंदरखाने अशोक गहलोत से उनकी सियासी अदावत अभी भी बनी हुई है। और पायलट अब कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के बड़े पद पर हैं, इसलिए पायलट कार्यकर्ताओं और कांग्रेस आलाकमान को कोई ऐसा मौका नहीं देना चाहते जिससे उनकी छवि को नुकसान हो।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का आज 47वां जन्मदिन है। पायलट के जन्मदिन को कार्यकर्ता प्रदेशभर में गौ-सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनायेंगे। इस अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा राजस्थान के समस्त 50 जिला मुख्यालयों पर गौशालाओं में चारा वितरण किया जाएगा। वहीं कई जिलों में उनके समर्थकों ने रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में जिलों के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। हालांकि इस बार जयपुर में पायलट के जन्मदिन पर होने वाला जलसा नहीं होगा। क्योंकि सचिन पायलट इस बार दिल्ली में अपना जन्मदिन मना रहे हैं।