Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Firing took place during a wedding procession in Dholpur two people injured chaos

धौलपुर में बारात में हुई फायरिंग, दो लोग हुए घायल; अफरा तफरी

  • फायरिंग में मामा और भांजा घायल हो गए। दोनों घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के धौलपुर जिले में बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के भदौरिया पाड़ा किरी मोहल्ला में शनिवार देर रात को आई एक बारात में झगड़ा हो गया। इसके बाद बारातियों में अफरा तफरी मच गई और तभी फायरिंग भी हुई। फायरिंग में मामा और भांजा घायल हो गए। दोनों घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया है। झगड़े की सूचना मिलते ही चिकित्सालय पहुंची पुलिस ने दोनों के पर्चा बयान लिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जगनेर थाना इलाके के गांव छीतर का नगला के रहने वाले रमजी कोली के दो पुत्र देवेन्द्र और राहुल की बारात शनिवार को बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के भदौरिया पाड़ा किरी मोहल्ला में आई हुई थी। बारात में दोनों दूल्हों के मामा 40 वर्षीय धर्मवीर पुत्र मांगीलाल कोली निवासी कटे हनुमानजी के पास धनौंरा रोड़ बाड़ी भी शामिल थे। इसी दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और मौके पर फायरिंग की गई। फायरिंग में धर्मवीर और 20 वर्षीय रंजीत पुत्र भगवानदास कोली घायल हो गए।

बाड़ी कोतवाली थाना कार्यवाहक एसएचओ, सहायक उपनिरीक्षक लालमन सिंह ने बताया कि चिकित्सालय में दोनों घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली है। साथ ही घटनास्थल पहुंच कर मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। दोनों घायलों ने पर्चा बयान में गंधक वाले धमाके से घायल होने की बात कही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद फायरिंग की पुष्टि होगी. फिलहाल हर एंगल से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें