Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़father raped daughter after wife died court sentenced the accused to life imprisonment

अब तू मेरी पत्नी; बीवी की मौत के बाद बेटी से हवस मिटाता रहा पिता, कोर्ट ने सुनाई यह सजा

पिता के डर की वजह से पीड़िता पड़ोस में एक मंदिर में जाकर छुप गई। इसके बाद एक महिला के साथ जाकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 04:57 PM
share Share

राजस्थान में एक पिता अपनी बड़ी बेटी को अपनी पत्नी बताकर उसका रेप करता रहा। अब इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई है। राजस्थान के बारां जिले के अटरू इलाके में अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को मंगलवार को पॉक्सो कोर्ट ने शेष जीवनकाल तक कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही आरोपी पर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया है। आरोपी ने अपनी पत्नी की मौत के बाद 15 वर्षीय बड़ी बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया था।

एक अक्टूबर 2022 में पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि एक रात को भाई बहन सब कमरे में सो रहे थे। तब पिता ने पीड़िता के साथ गलत काम किया। विरोध करने पर पिता ने कहा कि 'तू मेरी पत्नी और बड़ी बेटी है, तो तुझे मेरे साथ वही सब करना पड़ेगा जो मैं तेरी मां के साथ करता था'। पीड़िता ने बताया कि उस दिन के बाद से ही पिता उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देते थे। पिता के डर की वजह से पीड़िता पड़ोस में एक मंदिर में जाकर छुप गई। इसके बाद एक महिला के साथ जाकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

14 गवाह और 29 दस्तावेज हुए पेश

विशिष्ट लोक अभियोजक हरिनारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। 17 नवंबर 2022 को आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश हो गया। इस मामले में कोर्ट में 14 गवाह और 29 दस्तावेज पेश किए गए, जिनके आधार पर न्यायाधीश सोनिया बेनीवाल ने आरोपी को दंडित कर दिया। वहीं वारदात के बाद से ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया था। तभी से वह न्यायिक हिरासत में ही था। वहीं पीड़िता को जुर्माना राशि के अलावा पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 500000 अलग से देने की भी अनुशंसा की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें