दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए खोला था फर्जी एग्जाम सेंटर, 2 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के कोटा जिले की अनंतपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अखिलेश कुमार दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 का रहने वाला है।
राजस्थान के कोटा जिले की अनंतपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अखिलेश कुमार दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे में आधा दर्जन से अधिक क्रेडिट कार्ड, हार्ड डिस्क, लैपटाॅप और अन्य उपकरण जब्त किए हैं। आरोपी काफी समय से हरियाणा के जींद में फरारी काट रहा था। वहीं, पूछताछ में सामने आया है कि उसने दो साल पहले कोटा के ओम कोठारी इंस्टीट्यूट में फर्जी दस्तावेजों से परीक्षा केन्द्र खोला था।
फर्जी परीक्षा केन्द्र खुलने पर हुआ था शक
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी अखिलेश कुमार ने साल 2020 में मैसर्स ओम कोठारी फाउंडेशन से उसका परिसर ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र चलाने के लिए किराये पर लिया था। इसके कुछ दिनों बाद आरोपी अखिलेश तथा स्थानीय संचालक हिमांशु राठौर ने ओम कोठारी फाउंडेशन के प्रतिनिधि अमित सिंह राठौर के फर्जी हस्ताक्षर कर ऑनलाइन परीक्षा करवाने वाली टीसीएस कम्पनी को परीक्षा केन्द्र स्वयं का होना बताया था। जिसके बाद कम्पनी को उक्त परीक्षा केन्द्र आवंटित कर दिया गया था। उसके बाद से ही आरोपी फर्जी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षाएं आयोजित करवाते रहे।
साल 2022 में हुई थी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा
थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि साल 2022 में दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा हुई थी। उसका परीक्षा केन्द्र भी कोटा में इसी जगह पर था। इस परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली भी हुई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया था। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने इस मामले में काफी लोगों को हिरासत में भी लिया था। वहीं केस दर्ज होने के बाद अखिलेश कुमार दिल्ली का घर छोड़कर हरियाणा के जींद में भाग गया था और वहीं पर पर फरारी काटने लगा।
पुलिस पूछताछ में करोड़ो के लेन-देन की मिली जानकारी
कोटा पुलिस ने शातिर अपराधी अखिलेश कुमार को उसके नए मोबाइल नंबर को ट्रेस कर पकड़ा है। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 15-20 बैंकों के क्रेडिट कार्ड, 7 से अधिक मोबाइल फोन, लैपटॉप, सीपीयू और हार्ड डिस्क जब्त किए हैं। आरोपी के मोबाइल फोन से करोड़ों के हवाला के लेन-देन का भी पता चला है, जो बेंगलुरु से दिल्ली में पहुंचाया जाता था। आरोपी ने पहले अपने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंकों में खाता खुलवाया, जिसके बाद कोटा में आकर परीक्षा केन्द्र खोला। वहीं, जिस भी परीक्षार्थी को पास करवाना होता था, उसके कम्प्यूटर को सीधा दिल्ली में इनके जानकार से ऑनलाइन जोड़ दिया जाता। इसमें पूरा पेपर ही दिल्ली में बैठा उसका प्रतिनिधि हल करता था। आरोपी के अन्य दिल्ली निवासी साथी और बेंगलुरु निवासी मुख्य सरगना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट : योगेन्द्र महावर