Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Emergency landing of Air India Express in Jaipur 3 and a half hour investigation on bomb threat

जयपुर में एयर इंडिया एक्सप्रेस की इमरजेंसी लैंडिंग, बम की धमकी; साढ़े 3 घंटे जांच

  • विमान में कुल 189 यात्री सवार थे। लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने गहनता से विमान की जांच की। हालांकि जांच के दौरान विमान की गहनता से तलाशी करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 01:00 PM
share Share

राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देर रात 1 बजकर 20 मिनट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। विमान ने शुक्रवार को दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। बीच यात्रा के दौरान ही विमान में बम होने की सूचना मिली। बम की धमकी के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

शुक्रवार रात को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 196 का यह मामला है। जब दुबई से रात 12:45 बजे जयपुर आने वाले विमान को फुल इमरजेंसी में लैंडिंग करवाई गई। दुबई से रात 12:45 बजे जयपुर आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में बम की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया।यह विमान रात 1:20 बजे दुबई से जयपुर पहुंचा। जहां इसकी फुल इमरजेंसी में लैंडिंग करवाई गई। विमान में कुल 189 यात्री सवार थे। लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने गहनता से विमान की जांच की। हालांकि जांच के दौरान विमान की गहनता से तलाशी करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

पहले भी मिली थी धमकी

कुछ दिनों से जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानों में लगातार विस्फोटक होने की धमकियां मिल रही है। कुछ दिनों पहले 15 अक्टूबर को भी जयपुर से जुड़ी दो उड़ानों समेत देश भर में 5 फ्लाइट्स में बम थ्रेट मिला था। जिसमें सोशल मीडिया के जरिए फ्लाइट में बम होने की थ्रेट दी गई थी। दमाम सऊदी अरब से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट-6E98 के साथ-साथ जयपुर से अयोध्या होते हुए बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट-IX765, दरभंगा से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट- SG116, सिलीगुड़ी से बेंगलुरु जा रही अकासा की फ्लाइट - QP1373 और दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट - AI127 को लेकर धमकी दी गई थी।दुबई से आने वाली फ्लाइट में बम की धमकी के बाद सुरक्षा बलों ने विमान की जांच की। जांच के दौरान विमान में कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद सुबह 5 बजे जांच पूरी कर उड़ान को क्लियरेंस दी गई।

उल्लेखनीय है कि यह उड़ान जयपुर से दुबई जाती है. धमकी मिलने के कारण फ्लाइट लेट हो गई। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-195 जयपुर से सुबह 6:10 बजे दुबई जाती है। बम थ्रेट में सघन जांच के दौरान करीब 3:30 घंटे का समय लगा। इस कारण डिपार्चर फ्लाइट में डेढ़ घंटे से ज्यादा की देरी हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें