Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Emergency landing in Jaipur Passenger suffers heart attack in plane, passenger admitted to hospital

जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग: प्लेन में यात्री को दिल का दौरा, पैसेंजर को हॉस्पिटल में करवाया भर्ती

  • राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैं​डिंग हुई। इंडियो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E - 402 देहरादून से पुणे जा रही थी। इसी दौरान प्लेन में यात्री को पैनिक अटैक आ गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 09:28 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैं​डिंग हुई। इंडियो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E - 402 देहरादून से पुणे जा रही थी। इसी दौरान प्लेन में यात्री को पैनिक अटैक आ गया।देहरादून से पुणे जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E-402 जब जयपुर के करीब से गुजर रही थी, तभी एक यात्री की तबीयत अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गई। इसकी सूचना विमान के पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी और मेडिकल हेल्प के लिए लैंड करने की इजाजत मांगी।

ATC से विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने की इजाजत दी गई। फ्लाइट के एयरपोर्ट पर उतरने से पहले ही वहां मेडिकल सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया था। विमान लैंड करते ही एयरपोर्ट की एंबुलेंस उसके करीब पहुंच गई। विमान से बीमार यात्री को नीचे उतारा गया और एंबुलेंस में बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया। इसके बाद फ्लाइट बाकी यात्रियों को लेकर दोबारा पुणे के लिए रवाना हो गई।

उल्लेखनीय है किइससे पहले 19 नवंबर को इंडिगो की जयपुर से देहरादून जा रही फ्लाइट की भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। जयपुर से फ्लाइट नंबर 6E-7468 ने तय समय शाम 5.55 बजे के बजाय करीब 40 मिनट देरी से 6.35 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान का एक इंजन फेल हो गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें