Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Election Commission suspends Rajasthan cadre IPS Kishan Sahay Meena

राजस्थान कैडर के IPS किशन सहाय मीणा निलंबित, चुनाव आयोग का एक्शन

  • राजस्थान कैडर के IPS किशन सहाय मीणा निलंबित कर दिया है। किशन सहाय 2004 बैच के IPS है। झारखंड में चुनाव ड्यूटी छोड़कर वापस आने पर यह कार्रवाई की है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 11:14 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान कैडर के IPS किशन सहाय मीणा निलंबित कर दिया है। किशन सहाय 2004 बैच के IPS है। झारखंड में चुनाव ड्यूटी छोड़कर वापस आने पर यह कार्रवाई की है। बता दें चुनाव आयोग ने झारखंड में लगाई थी किशन सहाय मीणा की ड्यूटी, लेकिन बिना चुनाव आयोग को सूचना दिए झारखंड से जयपुर लौट आए। इस कारण चुनाव आयोग ने किशन सहाय मीणा को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित। किशन सहाय मीणा को चुनाव ड्यूटी में लापरवाही के कारण मिलेगी चार्ज शीट भी।

उल्लेखनीय है कि किशन सहाया मीणा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है। अपनी पोस्टों को लेकर सुर्खियों में रहते रहे है। हाल ही में किशन सहाय मीणा का एक पोस्ट काफी चर्चा में रहा था। उन्होंने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए ईश्वर, भगवान, गॉड, वाहेगुरु या अल्लाह को मनगढ़ंत बताया था। उन्होंने कहा था- भगवान या अल्लाह होते तो वो भारतीय को गुलाम नहीं बनने देते। धार्मिक अंधविश्वासों जैसे भगवान, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरु, फरिश्ते, देवी-देवता, स्वर्ग-नरक, जन्नत-जहन्नुम, जिन्न, भूत-प्रेत, डाकण आदि का सिर्फ एक प्रकार से नहीं बल्कि बहुत प्रकार से खण्डन किया जा सकता है क्योंकि ये हैं ही नहीं, सिर्फ कल्पना मात्र और मनगढ़ंत हैं।

पुलिस अधिकारी ने जनवरी, 2023 में भी बयान दिया था कि दुनिया में जो कुछ भी है, वो विज्ञान की देन है, भगवान की नहीं। उन्होंने ये भी कहा था कि उन्होंने गीता से लेकर कुरान और बाइबिल भी पढ़ी है और उन्हें बस एक ही बात समझ आई कि विज्ञान के रास्ते पर चलकर ही इंसान तरक्की कर सकता है। किशन सहाय मीणा बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा के काफी करीबी माने जाते है। जब किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी नई पार्टी बनाई थी, उस दौरान किशन सहाय के वीआरएस लेकर चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी। हालांकि, किशन सहाय ने इसे महज अफवाह बताया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें