Hindi Newsराजस्थान न्यूज़DRI caught drugs factory on India Pakistan border in Barmer

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पकड़ी ड्रग्स की फैक्ट्री, इन राज्यों में होती थी सप्लाई

  • राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर में एमडी ड्रग तैयार करने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ड्रग्स तैयार कर राजस्थान, गुजरात के अलावा देश के प्रमुख शहरों में सप्लाई की जाती थी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 06:57 PM
share Share

राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर में एमडी ड्रग तैयार करने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। सरकार ने इस माले में ऐक्शन लिया है। हेड कॉन्स्टेबल समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए है। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ड्रग्स तैयार कर राजस्थान, गुजरात के अलावा देश के प्रमुख शहरों में सप्लाई की जाती थी। डीआरआई ने भारत-पाक सीमा के पास चल रही एमडी ड्रग फैक्ट्री पकड़ी है। मुम्बई में पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ में आई जानकारी के बाद रामसर थाना क्षेत्र के खारा राठौड़ान के कोटड़ियों का तला सरहद में रेतीले धोरों के बीच इस फैक्ट्री पर छापा मारा गया। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की 15 सदस्यीय टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। छापे के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है।

जानकारी के मुताबिक खारा राठौड़ान से आगे कोटडिय़ों का तला से करीब तीन किमी दूर धोरों के बीच एक ढाणी में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि यहां लगी मशीनरी से एमडी ड्रग्स बनाया जाता था। कुछ लोग आते थे, ड्रग्स बनाने के बाद तैयार माल लेकर जाते थे। फैक्ट्री ऐसी जगह बनाई गई है, जहां वाहन तो दूर पैदल भी पहुंचना मुश्किल है। मुंबई में ड्रग्स के साथ एक युवक के पकड़े जाने के बाद डीआरआई की टीम मंगलवार सुबह 6 बजे पहुंची। टीम के सदस्यों ने जांच पड़ताल के बाद फैक्ट्री को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है। मौके से एक युवक को हिरासत में लिया है। एक साथी फरार होने की सूचना है।

फैक्ट्री सूनसान रेतीले धोरों के बीच लगाई गई थी। यहां एक 20 फीट की ऊंचाई में कमरा बना रखा है, जिसमें ड्रग्स बनाने की मशीनरी के साथ एसी भी लगा रखी थी। इसके अलावा एक जनरेटर लगा है। तोल के लिए इलेक्ट्रोनिक कांटा के अलावा भी कई तरह के उपकरण बरामद हुए है। जहां फैक्ट्री लगी है, वहां बिजली भी पहुंचा दी गई है। बिजली के अलावा वहां साइलेंट जनरेटर भी लगाया हुआ था। इसके बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि फैक्ट्री में एक साल से एमडी ड्रग्स बन रही थी, लेकिन बाड़मेर पुलिस व स्थानीय भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी। तस्करों ने धोरों में ऐसे रास्ते बना रखे थे, जहां सिविल वाहन पहुंच ही नहीं सकता है। ड्रग्स मुंबई सहित देशभर में सप्लाई होने की सूचना है। वहीं एमडी तैयार होने के बाद प्रति किलोग्राम 12 लाख रुपए की दर से बिकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें