Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Diwali Special Train Railways increases additional coaches in 68 trains

घर जाना होगा आसान, 68 ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बे, 47 स्पेशल ट्रेनों का संचालन

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में भगदड़ मचने की घटना होने के बाद जयपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक- चौबंद की गई हैं। जयपुर रेलवे स्टेशन पर रोजाना एक लाख से अधिक यात्रियों का अवगमन होता है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 06:50 AM
share Share

दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने 47 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। जबकि 68 ट्रेनों के अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाए है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक रेलवे की ओर से आगामी त्योहारी सीजन में ज्यादा यात्री भार को ध्यान में रखते हुए स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। साथ ही कई ट्रेनों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त डिब्बे भी जोड़े गए हैं। दिल्ली, मुंबई बांद्रा टर्मिनस, तिरुपति, हैदराबाद, रांची, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, हैदराबाद, ओखा समेत कई अन्य प्रमुख स्थानों के लिए 47 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही अब तक कुल 68 ट्रेनों में 145 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी भी की गई है।

इसके अलावा और भी ट्रेनों में डिब्बों की उपलब्धता अनुसार डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाये जा रहे हैं। विशेष काउंटर बनाए गए हैं। स्पेशल ट्रेनों के बारे में उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से लगातार उद्घोषणा की जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के अतिरिक्त जवान तैनात किये जा रहे हैं. रेलवे की ओर से यात्रियों को संरक्षित और सुगम यात्रा उपलब्ध कराने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में भगदड़ मचने की घटना होने के बाद जयपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक- चौबंद की गई हैं। जयपुर रेलवे स्टेशन पर रोजाना एक लाख से अधिक यात्रियों का अवगमन होता है। इस समय दीपावली और छठ पर्व के चलते रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। यात्री अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। बच्चे और बुजुर्ग भी काफी संख्या में स्टेशनों पर भीड़भाड़ की परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें